झाबुआ से दाैलत गाैलानी……..
झाबुआ। श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर शहर के छोटे तालाब स्थित श्री मनकामेशवर महादेव मंदिर पर वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत की ओर से मंदिर में आने वाले शिव भक्तों के लिए 251 किलो स्वादिष्ट फरियाली खिचड़ी एवं कमलेश सोनी ‘पुष्पक’ की ओर से 50 किलो स्वादिष्ट केशरिया दूध का वितरण किया गया।
सर्वप्रथम अजय रामावात एवं कमलेश सोनी ‘पुष्पक’ ने मनकामेशवर महादेवजी को फरियाली खिचड़ी एवं दूध का भोग लगाया। बाद श्रावण माह के दूसरे सोमवार होने से रात्रि में महाआरती की गई। जिसके लाभ उक्त समाजसेवियों ने प्राप्त किया।बाद मंदिर परिसर में काउंटर लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं को ड्रायफूटस एवं अनार से युक्त स्वादिष्ट फरियाली खिचड़ी का वितरण हुआ। भी भक्तजनों को ड्रायफू्रटस युक्त केसरिया दूध भी पिलाया गया। साथ ही केले की प्रसाद वितरित की। यह काउंटर रात्रि 8 से 9.30 बजे तक लगा रहा। प्रसादी का सैकड़ों भक्तों ने लाभ प्राप्त किया।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
फरियाली, फल एवं दूध वितरण अवसर पर इस कार्य में विशेष सहयोग में प्रदीप सोनी, जितेन्द्र पटेल, रविराजसिंह राठौर, कमलेश पटेल, दौलत गोलानी, राधेशयाम पटेल, जगदीभाई बैंड वाले, पं. गुड्डाभाई, देवेन्द्र पूरी गोस्वमी, संजय सिसौदिया, मनोज कोठारी एवं श्री मनकामेशवर महादेव मंदिर समिति से जुड़े समस्त सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। स्वादिष्ट प्रसादी का निर्माण गुडि़याभाई हलवाई ने किया।
फाेटो 004 एवं फोटो 005 -ः मनकामेवर महादेव मंदिर के बाहर स्टॉल लगाकर भक्तों को फरियाली खिचड़ी एवं दूध का प्रसाद वितरित किया गया।