झाबुआ से दाैलत गाैलानी …….
झाबुआ। पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा के नेतृत्व में 3 अगस्त, शनिवार को श्रृंगेश्वर महादेव तीर्थ से देवझिरी तक के लिए कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। विधायक श्री मेड़ा के नेतृत्व में करीब 500 कावडि़यों ने एकजुट होकर यात्रा का श्रीगणेश किया।
यात्रा से पूर्व विधायक मेडा ने श्रृगेश्वर में विराजित बाबा महांकाल का माही नदी के पवित्र जल से जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधानसभा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्रपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ठा. हनुमंतसिंह, विधायक प्रतिनिधि जीवन ठाकुर, मन्नालाल हामड, ब्लक कांग्रेस अध्यक्ष अजय वोहरा, अग्नि नारायणसिंह, पूर्व जनपद सदस्य प्रदीपसिंह तारखेड़ी, जिला महामंत्री सुरेश मुथा, मीडिया प्रभारी चंदु राठौड़, रमेश सोलंकी, रामा ब्लक कांग्रेस अध्यक्ष फतेहसिंह भाबर, वरिष्ठ पत्रकार विराज भट्ट सहित पेटलावद जनपद सीईओ एनएस चौहान, एसडीएम एमएल मालवीय, तहसीलदार भूपेन्द्र भिड़े एवं समस्त क्षेत्रीय सरपंच-सचिव, पुलिस प्रशासन सहित बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।
झकनावदा में किय गया भव्य स्वागत
कावड़ यात्रा के श्रृगेश्वर धाम से झकनावदा पहुंचकर यहां समाजसेवियो ने एकत्रित होकर कावडि़यों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर उनके स्वल्पाहार की व्यवस्था की। इस दौरान विधायक श्री मेड़ा ने बताया कित्रा 3 दिन पूरे कर देवझिरी में विराजित िवजी को समस्त कावड़ यात्री माही नदी का जल अर्पित कर जलाभिषेक करेंगे। देवझिरी में यात्रा का समापन होगा।
फोटो 003 -ः श्रृंगेशवर धाम में विराजित महादेवजी के र्दान करते पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा।
फोटो 004 -ः श्रृंगेशवर धाम से कावडि़यों ने की यात्रा आरंभ।