झाबुआ

शिवगंगा ने निकाली कावड़ यात्रा, हर-हर बम-बम से गूंजा शहर

Published

on

झाबुआ से दाैलत गाैलानी……पैलेस गार्डन पर हुआ धर्मसभा का आयोजनझाबुआ। शिवगंगा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा का आयोजन 4 अगस्त रविवार को किया गया। इस वर्ष शिवगंगा ने जिले को 16 भागों में बांटकर अलग-अलग कावड़ यात्राएं निकाली। जिला मुख्यालय पर देवझिरी तीर्थ स्थल से कावड़ यात्रा आरंभ होकर शहर में प्रवेश हुआ। बाद पैलेस गार्डन पर धर्मसभा का आयोजन रखा गया।यह जानकारी देते हुए शिवगंगा के नीरजसिंह राठौर ने बताया कि सभी कावडि़ए देवझिरी तीर्थ स्थल पर एकत्रित हुए और यहां शिवजी के र्दशन-पूजन के बाद कुंड में बह रहे नर्मदा नदी का जल कावड़ में भरकर कतारबद्ध होकर यात्रा की शुरूआत की। सबसे आगे बेनर लेकर लेकर दो कार्यकर्ता चले। इसके पीछे कतारबद्ध होकर युवा एवं बालक अपने हाथों में सजे-धजे कावड़ लिए हर-हर बम-बम, भोले शंभु-भोलेनाथ, कौन हमारा सुखदाता धरती-गंगा-गौमाता जैसे जयघोष लगाते हुए निकले। यात्रा करीब एक किमी लंबी रहीं।यह रहा मार्ग, जगह–जगह हुआ स्वागतयह यात्रा देवझिरी तीर्थ से आरंभ होकर मोहनपुरा गडवाड़ा, अनास नदी, किनपुरी, कृषि उपज मंडी प्रांगण, राजगढ़ नाका, डीआरपी लाईन तिराहा, नेहरू मार्ग, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, मेन बाजार, फव्वारा चौक, सज्जन रोड़ होते हुए पैलेस गार्डन पर पहुंची। यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी हुआं। सकल व्यापारी संघ ने पैलेस गार्डन पर यात्रा की आगवानी करते हुए सभी कावडि़यों का भव्य स्वागत किया।धर्मसभा का हुआ आयोजनयहां धर्मसभा का आयोजन हुआ। जिसे शिवगंगा के वरिष्ठ सदस्यों में कानूजी महाराज, महेश शाह, बहादुर डामोर आदि ने संबोधित करते हुए सभी कावडि़यों को धर्म के मार्ग पर प्रशस्त किया। बाद यहां से सभी कावडि़ये धरमपुरी के लिए रवाना हुए। जहां रात्रि में धर्मसभा बाद विश्राम उनके द्वारा यहीं किया गया। अगले दिन सोमवार को अपने-अपने गांव जाकर शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा।फोटो 007 -ः शिवगंगा द्वार निकाली गई कावड़ यात्रा।फोटो 008 -ः युवाओं एवं बालकों ने की उत्साह के साथ सहभागिता।

Click to comment

Trending