झाबुआ

पीडब्लूडी में सड़क निर्माण कार्यों के भुगतान नहीं होने पर ठेकेदारों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा……..

Published

on

झाबुआ – लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा जिले में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में विभाग द्वारा दी गई गाइडलाईन अनुसार सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन विभाग द्वारा आबंटन उपलब्ध नहीं करवाने के कारण ठेकेदार के कार्यो का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है जिससे परेशान होकर समस्त ठेकेदारों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द आबंटन उपलब्ध कर भुगतान कराने हेतु निवेदन किया |

पीडब्लूडी में पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा लोक निर्माण विभाग अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यं किया जा रहा है जाे प्रगति पर है लेकिन विभाग द्वारा करीब 6 माह से इन सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण इन्हें काफी परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य करें रहे करीब 1 दर्जन से अधिक ठेकेदारों ने बताया कि विभाग से भुगतान नहीं होने की दशा में मजदूरी और अन्य कार्यो का भुगतान नहीं हो पा रहा है और मजदूरी का भुगतान नहीं होने की दशा में मजदूर परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है ठेकेदारों ने यह भी बताया कि भुगतान नहीं होने की दशा में रोड के कार्य भी अधूरे पड़े हैं जिसमें बार-बार समयावधि लेना पड़ रही है और संभवतः पेनल्टी लगने की भी संभावना बनी हुई है इसके अलावा जिन क्षेत्रों में रोड कार्य अधूरे पड़े हैं उस क्षेत्र के रहवासी भी अधूरे कार्यों से परेशान हैं | सभी ठेकेदारों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रभारी मंत्री से जल्द से जल्द आबंटन उपलब्ध करवाने हेतु और भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया |

Click to comment

Trending