झाबुआ , संत आशारामजी बापू की दिव्या प्रेणना से युवा सेवा संघ झाबुआ ,स्वतंत्र दिवस के पहले बुधवार को संस्कारधानी में सच्चा मित्र युवा सेवा संघ के युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया ! तिरंगा यात्रा को लेकर झाबुआ शहर में सुबह से युवाओं मे उत्साह का माहौल रहा ! तिरंगा यात्रा में युवाओं ने देशभक्ति गीतों के साथ झाबुआ नगर भ्रमण किया ! भारत माता की जय के नारे भी लगाए ! युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर शहरवासियों के दिलों में देशभक्ति का अलख जगाया व शहीदों के बलिदान को याद किया ! युवाओं ने मोटरसाइकिल में तिरंगा झंडे लगाकर नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया ! युवाओं ने देशभक्ति तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया ,साथ साथ स्वतंत्र संग्राम में बलिदान देने वाले शहीदों को योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ! तिरंगा यात्रा मेघनगर नाका पर स्व दिलीपसिंह भुरिया,प्रतिमा माल्या अर्पित कर पश्चात स्थित दिलीप गेट से निकाली शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए झाबुआ नगर के मोजीपडा स्थित वनवासी आश्रम पर मानव श्रंखला बनाकर भारत का नक्शा बनाया ! अंत में स्थानीय वनवासी आश्रम पर सभा का भी आयोजन हुआ !
अहमदाबाद से आए हुए साधक ने संबोधित करते हुए बताया युवा काे हमेशा देशभक्ति की भावना रखना चाहिए! देशभक्ति का गुणगान करना चाहिए …जब भी देश की आवश्यकता है हमेशा पहले युवा सबसे पहले आगे खड़े रहे ! आज की युवावस्था में हमारे युवा साथी कई पिछड़ रहे हैं जो हमारी संस्कृति को भूल रहे हैं । उन्हें जगाने का हम संकल्प लेते हैं और जन जागरण जागृति लाकर प्रत्येक युवाओं को जगायेंगे और नशा मुक्ति का संकल्प लिया !ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर नशा मुक्त अभियान चलाया जाएगा , संकल्प लिया गया है । सुभाष चंद्र बोस स्वमी विवेकानंद, शहीद चंद्रशेखर आजाद के जैसा युवा महापुरुषों पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया ! कई युवा महापुरुषों के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ! ये जानकारी युवा सेवा संघ के मीडिया प्रभारी मुकेश परमार ने बताया ।
युवा सेवा संघ के अध्यक्ष अकेलश मेडा,सीमन राठोड़,मदनलाल,वसुनिया,पिजुलाल मेडा, दिवान भुरिया ,गुलाब अमलियार,प्रताप सिंह चौहान,वेरसिंह बेड़िया, रतनसिंह बिलवाल,भंवर सिंह बिलवाल !