पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन वर्ल्ड बुक रिकार्ड द्वारा नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
(पर्यावरण संरक्षण के लिये विश्व में सम्मानित हुए जैन)
झाबुआ। विगत दिनों इंदौर के मेरियट होटल में आयोजित समारोह में विश्व की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड संस्था के अध्यक्ष दिवाकर शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति में नेपाल की श्रीमती भवानी राणा, नरेंद्रसिंह व श्रीमती आशा माथुर द्वारा वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए झाबुआ पुलिस अधीक्षक रहे महेशचंद्र जैन (वर्तमान – जावरा महिला वाहिनी बल प्रमुख) को नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड – 2019 से सम्मानित किया गया।। संस्था के अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने भारत में जैन के पर्यावरण प्रेम व उसके संरक्षण के लिए किए गए अभिनव प्रयास के लिये उनका नाम नामांकित किया था। जहाँ ज्यूरी ने मिलकर उनके नाम का चयन किया। उनके विश्व मंच पर सम्मानित होने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमठ, सम्भागीय अध्यक्ष नीलेश भनपुरिया, अली असगर बोहरा, उषा जैन, अरविंद राठौर, गोपाल विश्वकर्मा, गोपाल चोयल, जमनालाल चौधरी, निलेश परमार, आयुष पटवा, सुखलाल मेहसन, संजय कोठारी, श्वेता जैन, दौलत गोलानी, रेखा भूरिया ने बधाई दी है। जैन ने यह सम्मान सभी पर्यावरण प्रेमी, विशेष तौर पर झाबुआ जिले के सभी सामाजिक संगठनों, पत्रकार बन्धुओं व जनता के नाम करते हुए कहा कि यह मेरे माध्यम सेे झाबुआ सहित पूरे देश का सम्मान है। उनके नामित व समानित होने पर चयन समिति को भी धन्यवाद दिया गया।