श्री गौड़ीजी पार्श्वनाथ तीर्थ पर पर्यूषण महापर्व के प्रथम दिन हुए धार्मिक आयोजन।
झाबुआ। श्री गौड़ीजी तीर्थ श्री तीथेन्द्र धाम पर पर्यूषण महापर्व के प्रथम दिन सवेरे से ही भक्तों का तांता लगा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने सवेरे से ही दर्शन, पूजन कर भक्ति का लाभ लिया । आचार्य श्री तीथेन्द्र सूरी समिति की ओर से संजय काँठी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि तीर्थ पर तीर्थ के मूलनायक श्री गौड़ीजी पार्श्वनाथ की सुन्दर अंगरचना के दर्शन के लिये नगर से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिये आ रहे। यहॉ पर पर्यूषण पर्व के आठो दिन सामूहिक अंगरचना की जाएगी, जिसमें श्रद्धालु बढ़ चढ कर सहयोग प्रदान कर रहे है। समिती के तेजप्रकाष कोठारी ने बताया कि संध्या को प्रतिक्रमण में सुश्रावक हंसमुख भाई शाह, मधुकर शाह, मनोहर छाजेड, सौरभ संघवी व नितिन कटारिया विशेष सहयोग प्रदान कर रहे। प्रतिक्रमण के पश्चात आरती उतारी जावेगी।