झाबुआ

अतिथि शिक्षकों द्वारा नियमितीकरण करने हेतु रैली निकाली व ज्ञापन दिया……….

Published

on

झाबुआ – अतिथि शिक्षकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार काे एक रैली का आयोजन किया गया ,जो राजवाड़ा से होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां पर उन्होंने एसडीएम अभयसिंह खरारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा , जिसमें उन्होंने सभी अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण की मांग की|

अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम जो ज्ञापन दिया उसमें बताया कि अतिथि शिक्षक पिछले 10 -12 वर्षों से पूर्व सरकार के द्वारा शोषित हो रहे हैं परंतु आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी के द्वारा अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को वचन पत्र में रखा गया |अतिथि शिक्षकों को 3 माह में नियमितीकरण का वचन दिया था आपकी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अतिथि शिक्षकों को गुरुजी की तर्ज पर नियमित करने की घोषणा की थी जिसकी गारंटी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ली थी और कहा था कि हमारी सरकार बनने पर अतिथि शिक्षकों को गुरुजी की तर्ज पर 90 दिवस में नियमित किया जाएगा |इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 9 फरवरी को अतिथि शिक्षकाे के नियमितीकरण के लिए एक समिति का गठन भी किया |उक्त समिति को 3 माह में हमारा निराकरण करके प्रस्ताव सरकार को देना था लेकिन अभी तक न तो समिति का कोई प्रस्ताव दिया गया और ना ही हमारे नियमितीकरण की मांग का निराकरण किया गया |अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने यह भी कहा कि यदि सरकार 2 सितंबर 2019 तक हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं करती है तो मध्य प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक 4 सितंबर से सीहोर से पैदल तिरंगा न्याय यात्रा निकालते हुए 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन राजधानी भोपाल में शाहजनी पार्क में शांतिपूर्ण तरीके से उपवास पर बैठेंगे| जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी | यदि 5 सितंबर तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा |

Click to comment

Trending