*पेटलावद तहसील के स्थानीय सभा भवन झकनावदा में आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सम्यकप्रभा जी के निर्देशन में अणुव्रत जीवन विज्ञान अकादमी व तेरापंथ सभा झकनावदा के सानिध्य में क्षेत्रीय बीसवीं अणुव्रत नैतिक गीत गायन प्रतियोगिया का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शा. उ. मा. वि. , शा. बा. मा. वि. , शा. कन्या मा. वि. , शा. कन्या प्रा. वि. , शा. बालक प्रा. वि. , सरस्वती शिशु मंदिर , मानस एक्टिविटी अकादमी , राज राजेन्द्र विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने अणुव्रत गीत की शानदार प्रस्तुति दी ।एकल प्रस्तुति में राजा राजेन्द्र विद्या मंदिर की प्रेक्षा जैन व समूह प्रस्तुति में शा. बा. प्रा. वि. झकनावदा के छात्रो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को ज़िला स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मोका भी मिला। स्वागत भाषण सभा अध्यक्ष नरेंद्र कोठारी ने दी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रशिक्षक अवधेश कुमार ने छात्रों को संगीत का महत्व बताया साथ ही संगीत से जुड़ने को प्रेरित किया ।तेरापंथ सभा के कोषाध्यक्ष कांतिलाल कोटडिया ,कमल जी कलियाँ ते. यू. प. के अध्यक्ष अंकित कोटडिया ,मुकेश कोठारी , गौरव वोहरा , शुभम कोटडिया , श्रेयांश वोहरा , कुणाल कासवा, सिद्धार्थ भागूँ , गोपाल जी शर्मा , राजेन्द्र मिस्त्री , आनंद सोलंकी आदि ने विचार व्यक्त किया सभी स्कूल के शिक्षक आदि की सक्रिय सहभागिता वंदनीय है । सभा के मंत्री श्रीमान अजय वोहरा ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया ।