झाबुआ

श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के तत्वाधान में पांच दिवसीय तीर्थ दर्शन यात्रा का आयोजन

Published

on

जिले के झकनावदा, पेटलावद बामनिया से भी करीब 36 यात्री पांच दिवसीय यात्रा में होगें शामिल

तीर्थ यात्रा उज्जैन से 13 सितंबर को 225 यात्रियों के साथ होगी रवाना

झाबुआ -श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन उज्जैन के तत्वाधान में श्री नाकोडा तीर्थ की पांच दिवसीय यात्रा का आयोजन दिनांक 13/9/2019 से 17/9/2019 तक किया जा रहा है। ओके यात्रा में उज्जैन रतलाम झाबुआ आदि जिलों के ग्रुप के सदस्य एवं पदाधिकारी सम्मिलित होंगे वहीं समिति द्वारा बताया गया कि उक्त यात्रा उज्जैन से प्रातः ठीक 6 बजे प्रस्थान कार जावरा होते हुए वही पार्श्वनाथ दर्शन वंदन कर स्वामी वात्सल्य का लाभ लेंगे जिसके बाद यात्रा वही पारसनाथ से शुरू होकर करेडा पार्श्वनाथ, नागेश्वर धाम, राता महावीर,अभिनव महावीर धाम, नन्दीश्वर दीप जालौर , जहाज मन्दिर नाकोडा जी तीर्थ पहुंचेगी जहां समस्त भक्त पार्श्वनाथ भगवान एवं नाकोड़ा भैरव देव की पूजा अर्चना कर वहां होने वाले भव्य हवन में जोड़ों से बैठकर हवन एवं पूर्णाहुति का लाभ लेंगे तत्पश्चात यात्रा नाकोडा जी से दिनांक 16/9/2019 दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ है भीनमाल होते हुए जीरावला तीर्थ रात्री विश्राम 17 को सुबह सेवा पूजा नवकारसी करके सुबह 9.30 बजे प्रस्थान वरमाण करेगी तत्पश्चात यात्रा यात्रा आगे बढ़ाते हुए नई पावापुरी, बामनवाडा तीर्थ, आयण तीर्थ होते हुए उज्जैन मैं उक्त पंच दिवसीय यात्रा का समापन होगा।

जिले के 36 यात्री भी उक्त यात्रा में होंगे शामिल

पांच दिवसीय नाकोडा जी यात्रा में पेटलावद से राकेश जी के नेतृत्व में 17 यात्री ,झकनावदा से मनीष कुमट के नेतृत्व में 15 यात्री एवं बामनिया से मंगलेश जी भंडारी के नेतृत्व में 4 यात्री उक्त यात्रा में शामिल होंगे।

समिति द्वारा यात्रियों के लिए दी गई विशेष सूचना

यात्रा समिति द्वारा बताया गया कि यात्रा में रोज सुबह प्रभु दर्शन- वंदन पूजन ,पश्चात नवकारसी दोनो समय का भोजन यात्रा आयोजक समिति की ओर से रहेगा साथ ही समिति द्वारा बताया गया कि सभी सधर्मी यात्री अपनी आधार कार्ड आई डी या पहचान पत्र अपने साथ लावे एवं एक पानी की छोटी बाटल व अपनी रोज की दवाईयां साथ लावे । एवं यात्रा में सहयोग प्रदान करे। यह यात्रा आपकी अपनी आपनो के साथ है। साथ ही आयोजक समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जी पालरेचा ने बताया कि श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप परिवार उज्जैन मध्यप्रदेश , राजस्थान सहित सभी 27 ग्रुपो के अध्यक्ष 225 सदस्यों के साथ नाकोडा जी तीर्थ पर पधारेगे।

Click to comment

Trending