झाबुआ

SP ने लोगों से कानून काे हाथ में नहीं लेने की अपील की…….. अफवाहों से बचने की दी सलाह

Published

on

झाबुआ- देशभर में बच्चा चोरी की अफवाह फैल रही है बिना जांच पड़ताल भीड किसी पर भी हमला कर देती है |मोब लीचिंग की घटनाओं के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है झाबुआ जिला पुलिस प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चला रहा है एक पोस्टर वायरल कर जिला पुलिस द्वारा जनता से अपील की.. अफवाहों पर ध्यान न दे व किसी भी स्थिति में कानून अपने हाथ में ना लेने , क्योंकि ऐसा करने से किसी की जान भी जा सकती है और परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है पुलिस प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रही है.|
मॉब लिंचिंग की बड़ी घटनाओं का असर आदिवासी बहुल झाबुआ में भी दिखाई दिया | शहर में इस तरह के इक्का-दुक्का मामले भी सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों पेटलावद थाना क्षेत्र में बच्चा चोर होने के शक में 5 लोगों को बंधक बनाने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस सतत रूप से थाना और चौकी क्षेत्र के स्कूलों, सामाजिक संगठनों ने प्रचार-प्रसार के माध्यमों से लोगों को सोशल मीडिया पर फैलाई जानी वाली अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रही है.|

झाबुआ एसपी ने लोगों से अपील की…………..

देश भर में आज बच्चा चोरी की अफवाह फैल रही है | बिना जांच-पड़ताल भीड किसी पर भी हमला कर देती है झाबुआ एसपी विनीत जैन ने जिले वासियों से अपील की है कि बच्चा चोरी जैसे मामले फिलहाल अब तक झाबुआ में सामने नहीं आए हैं, फिर भी ऐसी कोई जानकारी किसी भी जिलेवासी को मिले, तो वह कानून हाथ में लेने के बजाय पुलिस को इसकी सूचना दे. लोग धैर्य रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें, साथ ही किसी भी तरह कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें, उत्तेजित होकर भी कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास न करें , किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें , कयोंकि ऐसा करने पर किसी की भी जान जा सकती है साथ ही लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.|

अफवाहों पर ध्यान ना दें ,कानून अपने हाथ में ना लें, अगर शक हो तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें |

विनीत जैन , पुलिस अधीक्षक झाबुआ |

Click to comment

Trending