झाबुआ

श्रीनाथ गणेश मण्डल ने किया नृत्यमय सुंदरकांड का आयोजन

Published

on

-सुमधुर भक्तिगीतों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
झाबुआ – अंचल में भगवान गणेश के भक्ति पर्व की धूम मची हुई है तथा बड़े ही हर्षोउल्लास व भक्तिभाव से उत्सव मनाया जा रहा है । नगर के कई सुंदर सुसज्जित गणेश पांडालों में विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार चल रहे है । इसी क्रम में यहाँ मुख्य बाजार स्थित आजाद चौक पर श्रीनाथ गणेश मण्डल द्वारा अंताक्षरी, मटकी फोड़, नींबू रेस, डांस प्रतियोगिता और भजन कीर्तन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । साथ ही यहां पण्डित दशरथ जी जानी के बजरंग बाण मण्डल द्वारा संगीतमय व नृत्यमय सुंदरकांड का भी शानदार आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मण्डल के गायक कलाकारों द्वारा दी गई सुंदर,सुमधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति पर महिला पुरुष एवं बच्चे जमकर थिरके । बारिश के प्रभाव से भी भक्तों का उत्साह कम नही हुआ और सभी ने पवनपुत्र हनुमान व गौरीपुत्र गणेश की भक्ति आराधना में सुंदर ,शानदार नृत्य के साथ सुंदरकांड किया गया । वही नन्हे मुन्ने बच्चों की सुंदर नृत्य प्रस्तुति यहां देखते ही बन रही थी । विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यहां पर प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान श्री विनायक के छप्पन भोग का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त यहां प्रसादी के साथ दर्शन का लाभ प्राप्त करेंगे । श्रीनाथ गणेश मंडल के राजेश शाह ,मनीष नीमा (नीमा इलेक्ट्रिकल्स), मकरन्द आचार्य, नितिन छाजेड़ (मैगनेट गारमेंट्स), उमेश शर्मा, मनीष नीमा (नीमा किराना भंडार), पंकज शाह, चंद्रेश नीमा, प्रवीण सोनी , विजय चौधरी, प्रसन्न शाह, प्रणव शाह, अमृृत देवड़ा ,नितिन सोनी ,पार्षद अजय सोनी (एडवोकेट) सहित महिला मंडल में दीपिका शाह, कविता शाह, पिंकी नीमा, शीतल शाह, रीनाा नीमा, नेहा आचार्य, दक्षा शाह, बबीता शाह , गरिमा सोनी सहित मंडल के सभी सदस्यों ने सभी गणेश भक्तों को छप्पन भोग के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है ।

Click to comment

Trending