झाबुआ

पत्रकार सचिन जोशी होंगे सम्मानित

Published

on

रतलाम आंचलिक पत्रकार संघ के प्रादेशिक सम्मेलन में झाबुआ के पत्रकार सचिन जोशी होंगे सम्मानित’
झाबुआ। जिले में रानापुर के रहने वाले युवा पत्रकार सचिन जोशी ने आज से 14 वर्ष पूर्व पैथोलजी लेबोरेटरी को लेकर एक आर्टिकल से पत्रकारिता का सफर शुरू हुआ।झाबुआ के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान सिंह भदोरिया ने भरोसा जताया और 2006 से दैनिक जागरण से पत्रकारिता में सचिन जोशी के कैरियर शुरआत की। सचिन जोशी ने पत्रकारिता के जुनून को अपने जहम में उतार कर ईमानदारी ओर कर्तव्य निष्ठा के साथ 2007 में लोकल न्यूज चौनल लाइव मीडिया में काम किया। 2008 में पत्रिका अखबार से जुड़कर 2009 के आखिर में ईटीवी न्यूज चौनल से इलेक्ट्रनिक मीडिया मैं सफर शुरू किया
पांच साल 2013 से जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के झाबुआ जिले में प्रतिनिधित्व कर कर रहे हैं। 14 वर्षों के पत्रकारिता के सफर में बेबाक पत्रकार सचिन जोशी ने सरकार की कई योजनाओं को ग्राउंड जीरो पर उतारा एवं जन-जन की समस्या सरकार तक पहुंचाई साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाओं एवं स्कूल व्यवस्था को लेकर कई बार खबरों के माध्यम से प्रशासन को जगाने का काम किया व उनकी खबरों का असर भी हुआ। उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए रतलाम आंचलिक पत्रकार संघ के प्रादेशिक सम्मेलन में प्रदेश अधयक्ष रमेश टाक की मंशा व कई वरिष्ठ पत्रकार एवं केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों की उपस्थिति में पत्रकारिता के क्षेत्र में कलम के धनी झाबुआ जिले का गौरव बढ़ाने वाले युवा पत्रकार सचिन जोशी को सम्मानित किया जाएगा।

Click to comment

Trending