Video

झाबुआ उपचुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन …..एसपी ने कहा सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो

Published

on

झाबुआ- झाबुआ उपचुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए इसके लिए प्रशासन में भी तैयारियां शुरु कर दी है. झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जहां सियासी दल पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं. तो प्रशासन ने भी शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए कमर कस ली है. उपचुनाव के दौरान शहर में जारी आदर्श आचार संहिता के परिपालन में की जाने वाली ड्यूटी और अपराधों की रोकथाम के लिए एसपी विनीत जैन ने शहर के थानों और चौकियों के पुलिस कर्मियों को जानकारिया देने के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन पर बुधवार को किया गया |

चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है इसी क्रम में झाबुआ पुलिस द्वारा भी बुधवार काे प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर सभी थाना प्रभारीयाे और और चौकी प्रभारियों को चुनाव के के दौरान पुलिस ड्यूटी , अपराधों की रोकथाम व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तृत रूप से बताया | झाबुआ विधानसभा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर द्वारा पुलिस कर्मचारियों को जरूरी प्रशिक्षण भी दिया गया है. सुरक्षा अधिकारियों और जवानों को मतदान के दौरान वीवीपैट मशीन की सुरक्षा और मतदान केंद्रों पर अनाधिकृत लोगों के प्रवेश सहित पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी के बारे में पुलिसकर्मियों को बताया गया | किसी भी तरह की शंका होने पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की सख्त हिदायत भी दी गई |

झाबुआ एसपी विनीत जैन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) में लगाई जाएगी, इस दौरान पुलिसकर्मियों को किस तरह से काम करना है उसकी जानकारियां दी गई | विधानसभा चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में पुलिस कप्तान ने विस्तृत रूप से बताया | मतदान के दौरान पुलिस ड्यूटी व समस्त कार्यों की जानकारी भी दी गई , जिससे चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो सके तथा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराए जा सके | साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को मतदान केंद्रों पर ड्यूटी के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके बारे में समझाया |उसके साथ ही आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस ड्यूटी हो , चाहे आमसभा हो , संपूर्ण सावधानी बरतने की व सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना हो ऐसी सख्त हिदायत भी दी गई है जिससे चुनाव के दौरान कोई हताहत ना हो |

Click to comment

Trending