झाबुआ

राणापुर ब्लॉक में वैलनेस गतिविधियों के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित……….

Published

on

झाबुआ/ राणापूर – राणापुर ब्लॉक की स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्राम उबेराव में वैलनेस गतिविधियों के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया |साथ ही ग्राम वासियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई , मौसमी बीमारियों के बारे में बताया और नॉन कम्युनिकेबल डिसीस के बारे में जानकारी दी |इसके बाद बच्चों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ,जिससे बच्चे आनंदित हो उठे |

शुक्रवार को राणापुर ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग से डॉ लोकेश दवे व उनकी टीम द्वारा ग्राम उबेराव के वसना फलिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय संकुल केंद्र टांडी पर वैलनेस गतिविधियों के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | डॉक्टर लोकेश दवे ने एएनएम लक्ष्मी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से गांव की गर्भवती महिलाओं , किशोरियो , बालिकाओं एवं 30 साल से अधिक उम्र वाली महिलाओं को संकुल केंद्र पर एकत्रित कर नॉन कम्युनिकेबल डिसीसिस जैसे – कैंसर , डायबिटीज आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी | साथ ही बच्चों और महिलाओं को स्वच्छता का संदेश देते हुए बताया कि अपने आसपास गंदगी होने से मच्छर पनपते हैं और बीमारियां भी फैलती है | इसलिए अपने आसपास गंदगी ना होने दें |इसके अलावा डॉ लोकेश दवे ने मौसमी बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी और कैसे सावधानी बरतें उसके बारे मैं भी विस्तृत रूप से समझाया | सभी बच्चों और महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया और हाइजीन पर परामर्श भी किया |

स्वास्थ्य संबंधी परामर्श के बाद शाला प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों को चेयर रेस एवं रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया |जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की |विजेता खिलाड़ी सारमति पिता विनोद को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुरस्कृत किया गया |

Click to comment

Trending