झाबुआ

जल प्रदाय के दौरान नलों में प्रेशर नहीं होने से शहरवासी परेशान

Published

on

झाबुआ – जिला प्रशासन का प्रथम दायित्व होता है कि व आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं और परेशानी या दिक्कत आने पर तत्काल समस्या का निराकरण करें |लेकिन पीएचई विभाग झाबुआ द्वारा आमजन की समस्या की ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है और शहर वासी भरपूर बरसात के बाद भी पानी के लिए भटक रहे हैं वह परेशान हो रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी का इस और कोई ध्यान नहीं है |
झाबुआ शहर की जनता पिछले कुछ माह से मटमैला हुआ गंदे पानी की समस्या से परेशान हो रही थी उसमें कुछ सुधार हुआ तो जल प्रदाय 4 से 5 दिनों में किया जा रहा था | इसके बाद इसमें कुछ सुधार हुआ तो अब शहरवासी जल प्रदाय के दौरान नलों में प्रेशर नहीं होने से परेशान हो रहे हैं और भरपूर बरसात होने के बाद भी पानी के लिए भटक रहे हैं | जल प्रदाय के दौरान शहर के रामकृष्ण नगर , माधवपुरा पुलिस लाइन क्षेत्र के आसपास , सिद्धेश्वर कॉलोनी आदि कालोनियों से आमजनता ने बताया कि जल प्रदाय के दौरान नलों में प्रेशर नहीं होने से पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है गृहिणीयाे का कहना है कि 3 दिनों में जल प्रदाय होता है और उसमें भी यदि नलों में प्रेशर नहीं होगा तो घर का पानी कैसे भरेंगे और 1 घंटे के जल प्रदाय में 3 दिन का पानी भरना संभव नहीं है महिलाओं का यह भी कहना है कि जिले में लगातार बरसात के बाद भी हमें पानी के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है और भटकना पड़ रहा है संबंधित विभाग को शिकायत करने के बाद भी टालम टोल किया जा रहा है | जब पीएचई विभाग के वाटर वक्स इंचार्ज से इस समस्या के बारे में जानना चाहा तो उनका कहना था कि नगर पालिका द्वारा नल जल योजना के तहत शहर मे पाइप लाइन जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है जिससे हो सकता है कि किसी तकनीकी कारण या फिर कोई वाल्व कार्य नहीं करने पर समस्या आ रही है इसे चेक करवा कर जल्द ही समस्या का निराकरण कर दिया जावेगा|

Click to comment

Trending