झाबुआ

जिला पुलिस झाबुआ द्वारा बल्वा ड्रिल की गई……..

Published

on

झाबुआ- झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव को देखते व आगमी आने वाले त्योंहार काे शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जा सके , इसके लिए जिला पुलिस झाबुआ के सभी पुलिस अनुविभाग स्तर पर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा *बल्वा ड्रिल* की गई | बल्वा ड्रिल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि चुनाव या त्योहार के दौरान किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस कर्मचारी उन परिस्थितियों से कैसे निपट सके तथा बिना कोई जनहानि के चुनाव या त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जा सके | इसी उद्देश्य को लेकर जिला झाबुआ पुलिस द्वारा बल्वा ड्रिल की गई |झाबुआ अनुविभाग की बल्वा ड्रिल उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर की गई। जिसमे पुलिस अधीक्षक झाबुआ विनीत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ विजय डाबर, एसडीओपी झाबुआ व थाना प्रभारी जोरावर सिंह भी शामिल हुए |पुलिस थाना झाबुआ के अलावा कालीदेवी , राणापुर ओर कल्याणपुरा थाना और चौकियों का बल भी शामिल हुआ।बल्वा ड्रिल के दौरान एक पुलिस कर्मी SI पांडव को आंसू गैस के गोले से चोट आई |
इसी कड़ी मे थांदला पुलिसअनुविभाग की बल्वा ड्रिल थाना परिसर स्थित मैदान में की गई जिसमे थाना थांदला , मेघनगर ओर काकनवानी का व चौकियों बल शामिल हुआ। पेटलावद पुलिस अनुविभाग की बल्वा ड्रिल पेटलावद के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में की गई |जिसमे थाना रायपुरिया, पेटलावद व चौकियों का बल शामिल हुआ।

Click to comment

Trending