झाबुआ

तेरापंथ सभा की वरिष्ठ श्राविका हंसा चौधरी का संथारापूर्वक हुआ देवलोकगमन…….

Published

on

निवास स्थान से निकाली गई डोल यात्रा, गैल मुक्तिधाम पर हुआ अंतिम क्रियाकर्म

फाेटाे- श्रीमती हंसा अनोखी लाल चौधरी का संथारा पूर्वक देवलोक गमन हुआ

झाबुआ। तेरापंथ सभा झाबुआ की वरिष्ठ सुश्राविका श्रीमती हंसा अनोखीलाल चौधरी उम्र करीब 62 वर्ष का 22 अक्टूबर, मंगलवार शाम 5.20 बजे निवास स्थान पर संथारापूर्वक देवलोकगन हो गया। अंतिम डोल यात्रा 23 अक्टूबर को सुबह 9 बजे निवास स्थान से निकाली गई। अंतिम क्रियाकर्म गैल स्थित मुक्तिधाम पर हुआ।
ज्ञातव्य है कि श्रीमती हंसा चौधरी सदैव धर्म-कर्म में लीन रहती थी। वह सिद्धेशवर कॉलोनी में निवासरत होकर तेरापंथ सभा झाबुआ के पूर्व सचिव एवं शहर के प्रतिष्ठित युवा व्यापारी दीपक चौधरी की माताजी होकर स्वभाव में सरल एवं मिलनसार प्रवृत्ति की थी। वह घर-परिवार संभालने के साथ व्यवसाय में भी अपने पुत्र को पूरा सहयोग प्रदान करती थी। वे सन् 1994 से होटल व्यवसाय मैं सक्रिय थी और इस दौरान परिवार की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई |श्रीमती हंसा चौधरी का वर्षीतप चल रहा था और इसी दौरान 17 अप्रैल 2019 को जांच के दौरान कैंसर से पीड़ित होने का पता चला | इसके बाद निरंतर उनका इलाज चलता रहा | इलाज के दौरान किसी भी तरह से बीमारी में फर्क ना होने पर डॉक्टर ने उन्हें घर ले जाने हेतु कहा | 20 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे श्रीमती हंसा चौधरी को संथारा का पचक्खान कराया गया , जो 22 अक्टूबर शाम को 5:20 पर सीज गया | इस तरह धर्मनिष्ठ श्राविका का जीवन निर्वाह करते हुए वे संयमपथ पर अग्रसर होते गए | इस तरह श्रीमती हंसा चौधरी का संथारा पूर्वक देवलोकगमन हुआ | उनके संथारापूर्वक स्वर्गावास की खबर मिलते ही तेरापंथ समाज सहित सकल जैन समाज एवं व्यापारियों में शोक की लहर छा गई।

गैल मुक्तिधाम पर हुई अंतिम क्रिया
अंतिम डोल यात्रा निवास स्थान सिद्धेशवर कॉलोनी से 23 अक्टूबर, बुधवार को सुबह 9 बजे निकाली गई। डोल यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से हाेकर निकली | जिसमें सकल जैन समाजजन बड़ी संख्या में शामिल होने के साथ शहर के व्यापारीगण, गणमान्य नागरिकजन भी सम्मिलित हुए। अंतिम यात्रा गैल मुक्तिधाम पहुंचने पर यहां पार्थिव शरीर को मुखाग्नि पुत्र दीपक चौधरी ने दी। शाम 4 बजे स्थानीय शगुन गार्डन पर गुणानुवाद सभा रखी गई। बाद गौतम प्रसादी का आयोजन हुआ।

Click to comment

Trending