झाबुआ

झाबुआ में परित्यक्त मिली नवजात बच्ची…….. …………… डायल 100 एफ़आरवी ने अस्पताल मे भर्ती कराया

Published

on

झाबुआ – आज दिनांक 23 अक्टूबर को प्रातः 09 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला झाबुआ थाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ी खर्डू गाँव में पुल के पास एक नवजात बच्ची मिली है। राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना कोतवाली झाबुआ एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम झाबुआ को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके द्वारा मौके पर पहुँचकर नवजात को अपने संरक्षण में लिया तथा तत्काल डायल-100 स्टाफ द्वारा उपचार हेतु शासकीय जिला अस्पताल झाबुआ में भर्ती कराया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कोतवाली के अंतर्गत बड़ी खर्डू गाँव में किसी बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी, एक नवजात बच्ची कपड़ों में लिपटी पड़ी थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर चला गया था । राज्यस्तरीय डायल 100 कंट्रोल रूम मे सूचना प्राप्त होते ही एफ़आरवी को रवाना किया गया । डायल-100 एफ़आरवी पुलिस स्टाफ आरक्षक तात्या साहेब, महिला आरक्षक संतोष तथा पायलेट दिलीप द्वारा नवजात बच्ची को तत्काल शासकीय जिला अस्पताल झाबुआ मे भर्ती कराया गया । जहाँ स्वास्थ्य परीक्षण के बाद नवजात को प्राथमिक उपचार मिला । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है ।

Click to comment

Trending