झाबुआ-देश मे समाजसेवा के लिए अग्रणी सबसे बड़ी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग बाल दिवस के एक दिन पूर्व 13 नवम्बर को जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र रंगपुरा झाबुआ में मनाएगी। जानकारी देते हुए संस्था के संभागीय सचिव गोपाल विश्वकर्मा व जिलाध्यक्ष श्रीमती चेतना चौहान ने बताया कि वनांचल में सेवा के अनेक कार्यस्थल है। जिसके अंतर्गत दिव्यांगजनों की सेवा का यह पहला अवसर है जब हम उनके बीच जाकर बाल दिवस मनाएंगे। इस अवसर पर हमें जिले के ग्रामीण अंचल झकनावदा के सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के पण्डित श्री ईश्वर जी राठौड़ , झाबुआ के समाजसेवी श्री यशवन्त भण्डारी, पेटलावद गौतम ग्रुप के समाजसेवी श्री गौतमजी गहलोत, मेघनगर की समाजसेविका श्रीमती सुशीलाजी भाबर व श्रीमती आरतीजी भानपुरिया आदि अतिथियों का भी सानिध्य प्राप्त होगा। वही संगठन के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पवन नाहर, प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट सहित अन्य पदाधिकारी सदस्यों का भी साथ प्राप्त होगा। इस अवसर पर आईजा के जिलाध्यक्ष सन्दीप जैन भी अपने आईजा मित्रों के साथ दिव्यांगों की सेवा में संलग्न रहेंगे।