झाबुआ

वैष्णव बैरागी समाज का अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह का हुआ आयोजन….. समाज के वरिष्ठजनों ने रखे अपने विचार …………….

Published

on

झाबुआ। स्थानीय कॉलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर वैष्णव बैरागी समाज का अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें झाबुआ के अलावा भगोर, अंतरवेलिया, रानापुर, मेघनगर एवं पारा से भी बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए।

समारोह का शुभारंभ समाज के वरिष्ठजनों और समाज अध्यक्ष राम चरण दास बैरागी द्वारा भगवान विष्णुजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। बाद वरिष्ठों में रमेशदास बैरागी, जयेन्द्र बैरागी, जगदीश प्रसाद वैष्णव, राजेश बैरागी, सरलेश बैरागी, ओमप्रकाश बैरागी, महंत घनष्यामदास बेरागी, समाज अध्यक्ष रामचरणदास बैरागी, दिनेश वैष्णव, मूलचंद बैरागी, चतरदास बैरागी, के साथ महिलाओं में महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती नलिनी वैरागी, माया बैरागी आदि ने अपने उद्बोधन में अन्नकूट की महिमा, समाज की गतिविधियों, नवीन कार्यकारिणी, महिला मंडल की सक्रियता आदि पर अपने विचार रखे। चन्द्शेखर बैरागी ने समाज के सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। लेखा-जोखा ललित एवं तरूण बैरागी ने रखा। पूर्व लेखा का ब्यौरा महेश बैरागी ने दिया।

अजय शर्मा एवं अजय बैरागी का किया गया सम्मान

इस अवसर पर समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले रोटरी क्लब आजाद के अध्यक्ष अजय शर्मा एवं रक्तदान कर मानव सेवा करने वाले राधाकृष्ण सरकार मंदिर महंत अजय बैरागी का सम्मान पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल ओढाकर समाज के वरिष्ठजनों ने किया। इस अवसर पर उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर समाज बंधुओं के बच्चों हेतु पुस्तक एवं फीस भरने की पहल करने की बात कहीं। समारोह का संचालन शरत शास्त्री ने किया। अंत में समाज के सहभोज का आयोजन हुआ। जिसमें व्यवस्था में सहयोग गोपाल बैरागी, मनीष बैरागी, सरलेश, अंकित, हेमंत, जगदीश, ईश्वर, वेदांत, आंनद मंगल शास्त्री आदि का रहा।

फोटो 012 -ः समाजसेवा के लिए अजय शर्मा का किया गया सम्मान।

फोटो 013 -ः समारोह में उपस्थित समाज के महिला-पुरूष

Click to comment

Trending