क्राइम रिपोर्ट

चाेरी , लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले माछलिया गैंग के शातिर अपराधी पुलिस गिरफ्त में……

Published

on

अंबापाडा-गुलरी पाड़ा पिछड़ी तिराहे पर कलेक्शन एजेंट से की गई लूट की वारदात करने वाला माफिया गैंग के शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार | थाना क्षेत्र काली देवी में रोटला मार्ग एवं पीलिया खदान मार्ग पर की गई कलेक्शन एजेंट से की गई लूट की वारदात करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार…….. | पेटलावद थाना क्षेत्र में करडावद रोड़ पर कार वालों से की गई लूट की गैंग के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में | थाना क्षेत्र रायपुरिया में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों की गैंग पुलिस की गिरफ्त मे |

झाबुआ – जिला पुलिस झाबुआ द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट , चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर भागने वाले माछलिय़ा गैंग के शातिर बदमाशों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है व पूछताछ के बाद अपराधियों ने कई घटनाओं मे चोरी व लूट की घटना में संलिप्तता जाहिर की |

पुलिस अधीक्षक विनीत जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के नेतृत्व में थाना प्रभारी रायपुरिया काे अंबापाड़ा क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से की गई लूट करने वाली गैंग के आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था | जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी रायपुरिया व टीम द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की गई | 30 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर संदीप राजा पिता जयराम पणदा निवासी माछलिया , कालू पिता पियु भूरिया निवासी लालपुरा थाना राजगढ़ , तारसिंह पिता जयराम वाखला निवासी माछलिया काे रात में घर में दबिश देकर पकड़ा | जिनसे पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर थाना रायपुरिया पेटलावद काली देवी में अलग-अलग स्थानों पर कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात करना स्वीकार किया | आरोपी कालू ,राजा व तारसिंह शातिर अपराधी है यह तीनों अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक से भाग निकलते थे और अलग अलग हो जाते थे कुछ दिन बाद जब माहौल शांत हो जाता था तो पुणे संगठित होकर नई लूट करते थे |माछलिय़ा गेम के आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर निम्नलिखित लूट की घटनाएं की ………..

1.अंबापाड़ा पिठडी गुलरी पाड़ा तिराहे पर राजा पिता जयराम वाखला निवासी माछलिया तारा सिंह पिता जयराम वाखला निवासी माछलिया , कालू पिता भूरिया निवासी लालपुरा ,पारसिंह पिता जयराम वाखला निवासी माछलिया , हाकम पिता जयराम पणदा निवासी माछलिया , सनी पिता बाबू डामर निवासी सेमलिया ने मिलकर कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की जिस के संबंध में क्रमांक 244/ 19 धारा 394 506 भादवि पंजीबद्ध है |

2. थाना रायपुरिया में भद्रकाली रेस्टोरेंट के सामने कालू पिता पिसु भूरिया , मुकेश पिता पियु भूरिया निवासी गण लालपुरा एवं भूरा पिता जालम सिंह हटीला निवासी दत्तीगांव ने मिलकर एक मोटरसाइकिल चोरी की जिस के संबंध में थाना रायपुरिया पर अपराध क्रमांक 181 /19 धारा 379 भा द वि पंजीबद्ध है |

3. थाना काली देवी क्षेत्र में पीलिया खदान मार्ग पर तार सिंह पिता जयराम वाखला , संदीप पिता बाबू डामोर , अकरम पिता कलसिंह वाखला निवासी गण माछलिया ने मिलकर मोटरसाइकिल वालों से लूट की थी जिसके संबंध में थाना देवी काली देवी में अपराध क्रमांक 98/19 पंजीबद्ध है |

4. थाना काली देवी क्षेत्र में रोटला कोकावद मार्ग पर मोटरसाइकिल वाले से लूट की जिस के संबंध में थाना कालीदेवी पर अपराध क्रमांक 136 /19 पंजीबद्ध है |

5. थाना पेटलावद में करडावद मोड़ पर कार चालकों के साथ लूट की जिस के संबंध में थाना पेटलावद पर अपराध क्रमांक 392/19 अपराध पंजीबद्ध है |उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने एवं चोरी के मामले में खुलासा करने में थाना प्रभारी रायपुरिया व उनकी टीम प्रधान आरक्षक लाखन भाटी , जितेंद्रसिंह ,लाखन सिंह सोलंकी, शिवकुमार शर्मा , आरक्षक भगत सोलंकी , रूपसिंह , कृष्णा , अंकित , राकेश मौर्य भगवती पाटीदार आदि की अहम भूमिका रही |

Trending