झाबुआ

बाल दिवस के उपलक्ष में स्कूली छात्र छात्राओं ने लगाया बाल मेला

Published

on

पेटलावद तहसील के झकनावदा में स्थित मानस एक्टिविटी एकेडमी स्कूल मैं 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष में स्कूल संस्था द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कचौरी, समोसा, भजिए, रसगुल्ला ,पानी पतासे, आइसक्रीम, गोली -चोकलेट, क्रीम रोल, भेल ,खेल -खिलौने की दुकानें लगाई, जिसमें हरी सब्जियों एवं देसी गुड़ की दुकान आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही स्कूल संस्था द्वारा मिकी माउस भी लगवाया गया जिस पर बच्चों द्वारा खूब मनोरंजन किया गया ।इसके साथ ही संस्था के द्वारा स्विमिंग पूल, पीवीआर मूवी आदि का नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया ।साथ ही स्कूल प्राचार्य श्रीमती सीमा जैन ने बताया कि हमारे स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिवर्ष एक फंड एकत्रित किया जाता है उस फंड को बच्चों द्वारा जरूरतमंद बच्चों के पीछे खर्च करते हैं ,उसी क्रम में इस वर्ष राजगढ़ मानस एक्टिविटी एकेडमी स्कूल के छात्र छात्राओं ने वह फंड एकत्रित कर हमसे कहा कि हम यह फंड शासकीय स्कूल के उन गरीब बच्चों को देना चाहते हैं जिससे वह भी हमारे इस बाल दिवस मेले का एक हिस्सा बनकर हमारे साथ भरपूर आनंद ले सके।शासकीय स्कूल के बच्चों ने आयोजन में की शिरकतशासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा के समस्त स्कूली छात्र छात्राओं ने मानस स्कूल के विशेष निमंत्रण पर बाल मेले में शिरकत की। साथ ही मेले में भरपूर आनंद कर जमकर खरीददारी की इस अवसर पर श्रीमती मोनु सोलंकी, श्रीमती कलावती मकवाना ,सुश्री दीपिका चौहान, शिवानी चौहान उपस्थित थे।सफल आयोजन में इनका रहा सराहनीय सहयोगइस अवसर पर मुख्य रूप से राजगढ़ मानस स्कूल डायरेक्टर श्री सुशील जी जैन, स्कूल प्राचार्य श्रीमती सीमा जैन, शिल्पा सोनी, अनिल पडियार, धर्मेंद्र कुमावत, दर्शना बागरेचा पूर्वी जैन ,शिवानी सोनी ,सुरभि चौहान, आयुषी बैरागी, कविता हामड़ आदि उपस्थित थे।

Trending