झाबुआ

कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ द्वारा 10 वी विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

Published

on

समस्त खेल प्रेमियों व शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों, आमजन को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता हैं कि कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ द्वारा 10 वी विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का आयोजन स्थानीय पी जी कॉलेज झाबुआ के ग्राउंड पर दिनाँक 16 जनवरी 2020 से 19 जनवरी 2020 तक किया जा रहा हैं।इस विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 में सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी मिलकर विभागीय कार्यो, अनावश्यक तनाव,शारीरिक व्याधियों को खत्म करने आदि का लक्ष्य को रखते हुए विगत 9 वर्षों से इस तरह की खेल प्रतियोगिता आयोजित करते रहे हैं। इस वर्ष भी सी एस जे क्लब द्वारा सभी विभागीय जैसे राजस्व इलेवन, कृषि इलेवन, स्वास्थ्य इलेवन, ट्राईबल इलेवन, पी जी कॉलेज इलेवन, आई टी आई कॉलेज इलेवन, एडवोकेट इलेवन, कोर्ट इलेवन, पुलिस इलेवन आदि के साथ साथ विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों से अनुरोध किया गया हैं कि स्थानीय पी जी कॉलेज झाबुआ के ग्राउंड पर आकर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक प्रैक्टिस में भाग लेवें।प्रतियोगिता के संरक्षक श्री जितेन्द्र शक्तावत उर्फ लाला कप्तान ने बताया कि सभी 04 दिनी आयोजन में मिलजुलकर आपस मे खेल भावना से खेलते है। 04 दिन के इस आयोजन में सभी कर्मचारी शासकीय कार्यालयों में अनावश्यक तनाव, बोरियत को कम करने तथा शारीरिक फिटनेस को बढ़ाने, कार्यक्षमता में वृद्धि करने आदि के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये यह आयोजन निरंतर प्रगति पथ पर चल रहा हैं। क्लब के अध्यक्ष श्री नजरू मेड़ा, कोच श्री नरेशराज पुरोहित,कप्तान श्री भूपेंद्र बर्डे, जॉन भूरिया ,दिनेश डुडवे,राघवेंद्र सिसोदिया, विनोद खतेडिया, आर आई श्री चेतन बघेल, वरिष्ठ रविन्द्र तंवर, खुमान सिंह भिंडे, विकास चौहान, विनोद बढ़ई, अजय कोड़े,शेलेन्द्र उर्फ रिंकू चौहान, प्रेम डेनियल, पिंटू चौहान, नितेश माहेश्वरी, अंकुर चौहान, राजेन्द्र परमार, एजाज कुरेशी ,राजेन्द्र टैगोर , धर्मेंद्र सिंह ,एस एस गामड़ आदि द्वारा आयोजन की जोरदार तैयारी की जा रही हैं।उक्त जानकारी सी एस जे क्लब के सचिव प्रदीप रामावत द्वारा दी गई।

Trending