झाबुआ

आईपीएस झाबुआ मे किशाेरावस्था एवं किशाेरवय में होने वाली समस्याओं पर शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन…………..

Published

on

बच्चे हमारे देश का भविष्य है और शिक्षक कर्णधार – प्राचार्य दीप्ती सरन
झाबुआ। किशाेरवस्था एवं किशाेरवय में होने वाली समस्याओं पर शिक्षकों के लिए सीबीएसई द्वारा झाबुआ जिले में आयोजित प्रथम दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल गडवाड़ा (झाबुआ) में रखा गया।
दो दिवसीय कार्यषाला में प्रशिक्षक डॉ. दिनेश शर्मा प्राचार्य विद्यासागर स्कूल इंदौर एवं श्रीमती दीपिका राजभगत हैडमिस्ट्रेस ज्ञान गंगा इंटरनेशनल एकेडमी भोपाल ने सहोदय समूह के विद्यालयां के शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला में किशोरावस्था में किशाेरों में होने वाली शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों के आधार पर उनमें उचित-अनुचित की समझ, संतुलित आहार, हाईजीन ड्रग्स का सेवन, उनका परिवर्तनशील व्यवहार, नाबालिग अवस्था में हो जाने वाले अपराध, सुंदर -असुंंदर की परिभाषा, आत्मविश्वास की कमी या अधिकता, मित्रों का सहीं-गलत का दबाव, निर्णय लेने की क्षमता, मोबाईल- इंटरनेट के प्रति बढ़ता रूझान, खेलों के प्रति अत्यधिक रूचि, पढ़ाई के प्रति लगन में कमी आदि समस्याओं और उनके निराकरण पर चर्चा की गई।

बच्चें देश का भविष्य ओर शिक्षक कर्णधार
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों से इन समस्याओं पर आधारित कई गतिविधियां भी करवाई गईं। जिससे वे अपने विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से समझ सके और उनकी समस्याओं का निराकरण कर उचित मार्गदर्शन प्रदान करें। आ्ईपीएस झाबुआ की प्राचार्या श्रीमति दिप्ती सरन ने सुझाव प्रस्तुत करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और शिक्षक कर्णधार। अतः हमे उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर उचित मार्गदर्शन के साथ अपने देश के भविय को उज्ज्वल बनाना है।

Trending