झकनावदा- प्रदूषण मिटाओ साईकिल चलाओ के नारों के साथ मानस एक्टिविटी एकेडमी स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रांगण से बस स्टैंड होते हुए सदर बाजार, मिस्त्री मोहल्ला में साईकिल रैली निकाली। रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को यह संदेश दिया कि आप
नगर में अधिक से अधिक साईकल का उपयोग करे । जिससे नगर में वायु प्रदूषण नहीं होगा, व साथ ही प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकेगा। संकुल प्राचार्य श्रीमती सीमा -सुशील जैन ने बताया कि, देशभर में वायु प्रदूषण अत्यधिक बढ़ गया है। साथ ही वायू प्रदूषण से दमा जैसी कई घातक बीमारियां भी जन्म ले रही है, जो कि हमारे मानव जीवन के लिए बहुत ही नुकसानदायक है इसको देखते हुए हमने साईकिल रैली के माध्यम से जनता को बताया कि, साईकिल चलाने से न तो वायू प्रदूषण होगा। और साथ ही आपका व्यायाम भी होगा ,जिससे आपका शरीर तंदुरुस्त व स्वस्थ रहेगा। इस अवसर पर कुमारी शिल्पा सोनी, आयुषी बैरागी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।