झाबुआ

कवि प्रवीण सोनी “पुष्प” अटलश्री साहित्य सेवा सम्मान से  होंगे सम्मानित

Published

on

झाबुआ~ देश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी महानगर मुंबई में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं यशस्वी कवि श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर राष्ट्रीय साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
उक्त कार्यक्रम में देशभर से चुने गए प्रथक प्रथक दस साहित्यकारो को अटल श्री काव्य सम्मान एवं अटल श्री साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं मराठा मंदिर साहित्य शाखा मुंबई द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शिक्षक संचेतना के अध्यक्ष डॉ.प्रभु चौधरी की अध्यक्षता में तथा कार्यकारी अध्यक्ष सुवर्णा जाधव , महासचिव डॉ.अर्चना दुबे व मराठा मंदिर साहित्य शाखा के अध्यक्ष दिलीप चव्हाण और विशिष्ट अतिथि यशवंत भंडारी “यश” सहित आमंत्रित अतिथियों द्वारा अंचल के प्रसिद्ध पत्रकार एवं साहित्यकार प्रवीण सोनी “पुष्प” को अटल श्री साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । कई साहित्यिक मंचों पर रचना प्रस्तुति के साथ ही कवि श्री सोनी की रचनाएं व लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होते रहे है तथा वे मराठा मन्दिर मुंबई में होने वाले सर्वभाषा कवि सम्मेलन में भी अपनी शानदार रचनाओं की प्रस्तुति देंगे । श्री सोनी को मिलने वाले अटल श्री साहित्य सेवा सम्मान के लिए अंचल के साहित्य जगत में हर्ष का माहौल है तथा इस सम्मान के लिए उनके इष्ट मित्र एवं स्नेही जनों ने उन्हें बधाई दी है ।
फोटो~साहित्य साधक प्रवीण सोनी

Trending