झाबुआ

विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया बिल होने पर कनेक्शन काटे गए…… करीब 276 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए……..

Published

on

झाबुआ विद्युत विभाग द्वारा झाबुआ शहर में बिजली बिल की बकाया राशि नहीं भरने पर विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई |साथ ही चोरी से बिजली चलाने वाले के खिलाफ भी विद्युत विभाग द्वारा आगामी दिनों में कार्रवाई की जावेगी |

यह जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक यंत्री उमाशंकर पाटीदार ने बताया कि झाबुआ शहर के विद्युत विभाग के बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई सोमवार से प्रारंभ की गई | कार्रवाई में करीब 276 उपभोक्ताओं ने घर ,मकान, दुकान और अन्य सभी प्रकार के बिजली कनेक्शन काटे गए |कनेक्शन काटने पर उपभोक्ताओं द्वारा कार्यालय में आकर बिल राशि के अलावा विलंब शुल्क एवं दंड राशि भी विभाग द्वारा वसूली गई | सहायक यंत्री ने यह भी बताया कि कार्यालय द्वारा समय-समय पर बिल भुगतान किए जाने के बारे में उपभोक्ताओं को सूचना भी दी गई |लेकिन जब सूचना के बाद भी बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया तो विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई | उन्होंने यह भी आगाह किया कि चोरी से बिजली चलाने वालों के खिलाफ भी विद्युत विभाग द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी | सहायक यंत्री उमाशंकर पानीदार ने शहरवासियों से यह भी आह्वान किया की उपभोक्ता समय पर बिजली का बिल भरें और असुविधा से बचें |

झाबुआ शहर में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल की बकाया राशि नहीं भरने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई जारी रहेगी |

उमाशंकर पाटीदार

सहायक यंत्री , म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि.झाबुआ|

Trending