झाबुआ

दलाल आरटीओ को लोकेशन बताता और जब आरटीओ फोन उठाता…………………… जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता की कार्यप्रणाली को झाबुआ विधायक व पेटलावद विधायक ने खुले मंच से दी समझाइश…….

Published

on

झाबुआ- 31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ट्रैफिक गार्डन में संपन्न हुआ | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया व पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा थे |इसके अलावा अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर नगर पालिका अध्यक्ष मनूबेन , जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता आदि उपस्थित थे | कलेक्टर प्रबल सिपाहा भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे |

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि और अतिथियों का स्वागत पुलिस विभाग ने पुष्पा माला से किया | इसके बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह पर प्रकाश डाला और मंच के माध्यम से सभी से निवेदन किया कि यातायात नियमों का पालन करे और दूसरों को भी उन नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें |उसके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने भी मंच के माध्यम से सभी से निवेदन किया कि हम सब मिलकर ही यातायात के नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना में कमी ला सकते हैं |इसके बाद यमराज और चित्रगुप्त के नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से हेलमेट की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला | पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा ने भी सभा को संबोधित किया |

आरटीओ राजेश गुप्ता और दलाल की कहानी….. विधायक की जुबानी……

झाबुआ विधायक कांतिलाल जी भूरिया ने अलग ही अंदाज में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेटलाद विधायक दुखी मन से कुछ कहना चाहते थे लेकिन वे नहीं बोले |वह कहना चाहते थे कि आरटीओ राजेश गुप्ता हमारे फोन नहीं उठाते हैं विधायक ने आरटीओ से मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने हेतु कहा |उन्होंने आगे कहते हुए बताया कि मैंने भी कई बार आरटीओ को फोन लगाया लेकिन मेरे भी फोन उन्होंने नहीं उठाये |फिर मुझे एक खास व्यक्ति ने कहा कि उनका एक खास दलाल है उसे फोन लगाओ वह साहब को लोकेशन बताएगा…… . कुछ देर बाद ही नंबर तत्काल लग गया और बात हो गई | विधायक महोदय का यह भी कहना था हम तो कलेक्टर साहब और एसपी साहब को रात को 12:00 बजे भी फोन लगाते हैं तो वह फोन रिसीव करते हैं लेकिन आप तो इन सब के ऊपर बॉस बंद कर बैठ गए| मंच से ही विधायक महोदय ने सख्त लहजे में आरटीओ को अपने मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने हेतु कहा और फोन रिसीव करने के लिए भी कहा | उन्होंने यह भी कहा कि अब से आप फोन लगाएं और यह फोन नहीं उठाते हैं तो फिर मैं ऊपर बात करता हूं | उन्होंने आरटीओ राजेश गुप्ता को यह भी बताया कि पूरे जिले में गुजरात की बसे बिना परमिट के गांव गांव घूम रही है उसकी तत्काल जांच की जाए |

कार्यक्रम पश्चात पुलिस अधीक्षक विनीत जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने ट्रैफिक गार्डन के बाहर वाहनों पर बिना हेलमेट के निकल रहे आम लोगों को हेलमेट वितरित किए और गुलाब के देकर यातायात नियमों की जानकारी दी | जो लोग हेलमेट पहन कर निकल रहे थे उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया | जो लोग बिना हेलमेट पहने निकाले थे उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने हेलमेट की अनिवार्यता और किस तरह दुर्घटना के समय यह जीवन बचाने में काम आता है उसके बारे में बताएं | पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली की आम जनों ने काफी सराहना की और यातायात नियमों को पालन करने में और करवाने में सहभागिता हेतु सहमति भी दी |

Trending