झाबुआ

महिलाओं की सेनेटरी पैड मशीन लगाएगा रोटरी क्लब झाबुआ

Published

on

माताओं बहनों के उपयोग में आने वाले सेनेटरी पैड जो कि बाजार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा काफी महंगे बेचे जाते हैं जिससे कि इन्हें खरीद पाना गरीब व मध्यम वर्ग की माताओं बहनों के लिए संभव नहीं होता।रोटरी क्लब झाबुआ के वर्तमान अध्यक्ष हिमांशु त्रिवेदी एवं सचिव मनोज अरोड़ा ने बताया कि इसी परेशानी को दूर करने की मंशा से रोटरी क्लब झाबुआ मेन के सदस्यों ने सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन जिसमें की मात्र ₹5 में दो सेनेटरी पैड प्राप्त हो जाते हैं झाबुआ के विभिन्न कन्या स्कूलों में लगाने का संकल्प लिया था, व अब यह मशीनें क्लब के माध्यम से झाबुआ के लगभग सभी बड़े कन्या स्कूलों में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं और अब काली देवी के कन्या स्कूल को भी इस मशीन के इंस्टॉलेशन से लाभान्वित किया जा रहा है। वर्तमान में पूर्व में लगाई जा चुकी मशीनों का कुशल संचालन डिस्ट्रिक्ट सचिव उमंग सक्सेना पूर्व अध्यक्ष अमित जादौन वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी आगामी सचिव कार्तिक नीमा मनोज पाठक अर्चना राठौर आदि क्लब सदस्यों द्वारा किया जाता है।

Trending