झाबुआ

राजगढ़ नाका क्षेत्र के रहवासी सीमेंट वालों के कारण परेशान और यातायात बाधित…………..

Published

on

क्षेत्र के रहवासी उड़ती सीमेंट से परेशान और यातायात विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई ना होना समझ से परे है

झाबुआ- राजगढ़ नाका क्षेत्र के निवासी पिछले कई महीनों से अलसुबह से ही सीमेंट के ट्रको के लोडिंग अनलोडिंग से काफी परेशान है इसके अलावा दिन भर सीमेंट टा्लों के कारण… यातायात तो बाधित होता ही है साथ ही हाईवे पर कई बार जाम भी लग जाता है और कई बार इस कारण विवाद भी होते हैं पूर्व में एक दुर्घटना भी हो चुकी है जिसके कारण एक महिला का हाथ काटना पड़ा था |कई समाचार पत्रों में इस अव्यवस्था को लेकर खबरें प्रकाशित हुई…… लेकिन यह समझ से परे है कि क्यों इन सीमेंट व्यापारियों के या आने वाले सीमेंट ट्रालो के दिन भर खड़े रहने को लेकर कार्रवाई क्यों नहीं हुई क्यों ….? इन्हें इस तरफ छूट दी गई..क्या..! अल सुबह से यह सीमेंट के ट्रक राजगढ़ नाका की शोभा बढ़ाते हैं जो शाम तक यहां पर खड़े रहते हैं यह व्यापारी इन सीमेंट ट्रकों से 2-4 बोरी बेच कर दिन भर इन बाहर वाहनों को इस उत्कृष्ट रोड पर खड़ा रखते हैं इन सब से परे एक बात समझ नहीं आ रही है कि क्यों यातायात विभाग इन व्यापारियों पर मेहरबान है क्या किसी राजनीतिक दबाव के कारण या फिर आर्थिक लालच के कारण …….? जबकि अब अब तो इस तरह के सीमेंट ट्रकों के फोटो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें यह भारी वाहन साफ नजर आ रहे हैं इसके अलावा एक आवेदन भी यातायात सप्ताह के समापन पर क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा दिया गया था

जिसमें उड़ती हुई सीमेंट से आम जनों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव को लेकर कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया था लेकिन न तो नगर पालिका प्रशासन द्वारा और ना ही यातायात विभाग द्वारा इस और कार्रवाई की गई……..|

Trending