झाबुआ

गर्ल्स स्कूल काली देवी में सेनेटरी पैड मशीन आज रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा लगाई गई

Published

on

गर्ल्स स्कूल काली देवी में सेनेटरी पैड मशीन आज रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा इंस्टॉल की गई ।मध्यम वर्ग व आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार से आने वाली बालिकाओं के अच्छे स्वास्थ्य व स्वच्छता के मद्देनजर एवं बाजार में मिलने वाले बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा बनाए गए महंगे सेनेटरी पैड होने की वजह से रोटरी क्लब झाबुआ ने उच्च क्वालिटी के सेनेटरी पैड बहुत ही कम मूल्य पर बालिकाओं को सुलभ करवाने की मंशा से यह कार्य संपन्न किया। मात्र ₹5 में दो सेनेटरी पैड इस मशीन द्वारा प्राप्त किए जाते सकते हैं, जो कि न सिर्फ मार्केट रेट से काफी सस्ते हैं बल्कि बहुत उच्च क्वालिटी के भी हैं।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत जी भंडारी द्वारा बालिकाओं को मार्गदर्शन प्रदान करके दिया गया ,पश्चात नवीन रोटेरियन केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य श्री जेपी बोहरे द्वारा बालिकाओं को उनके आने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं व आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। क्लब अध्यक्ष हिमांशु त्रिवेदी द्वारा मशीन के बारे में जानकारी, मशीन का रिफिल व स्कूल को भविष्य में भी किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर क्लब की ओर से हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया गया।झाबुआ नगर के सभी बड़े गर्ल्स स्कूलों में इस मशीन को लगाने के बाद अब क्लब द्वारा यह मशीन काली देवी के स्कूल में लगाई गई है। इस अवसर पर क्लब सचिव मनोज अरोड़ा,रोटेरियन अर्चना जी राठौर आगामी सचिव कार्तिक जी नीमा, रोटेरियन आशा जी त्रिवेदी आदि क्लब सदस्य उपस्थित रहे।

Trending