*झाबुआ-(निप्र) जिले के पेटलावद तहसील के ग्राम झकनावदा में राष्ट्रसंत आचार्य दिव्यानंद सुरी श्वरजी मसा की पावन निश्रा कनकमलजी मांडोत के नवीन निज निवास पर भक्तांबर पाठ का आयोजन किया गया जिसमें समाज जनों ने बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर भक्तांबर पाठ का श्रमण किया। तत्पश्चात पूज्य आचार्य श्री ने मंगल पाठ फरमाया।*स्कूली बच्चों को किया संबोधित*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं राष्ट्रसंत दिव्यानंद सुरीश्वर जी मसा ने समस्त स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम गुरु हमारे माता-पिता होते हैं ,आप सभी को रोज सुबह उठकर अपने माता पिता के पैर छूना चाहिए वही चार धाम की यात्रा हो जाएगी। साथी स्कूली छात्र छात्राओं को बताया कि आप अपने शिक्षकों का सम्मान करें तो भविष्य में जनता भी आपका सम्मान करेगी क्योंकि आज हम संतो को दुनिया इसलिए पूजती है क्योंकि हमने भी हमारे गुरु हो से शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ उनका सम्मान भी किया है। इस अवसर पर मनोहर लाल सोलंकी, मनीष कुमट, प्रकाश मांडोत, कुणाल कासवा, ओमप्रकाश अरोड़ा, अरविंद राठौर, स्कूल प्राचार्य रमेश चंद चौरसिया सहित पूरा स्कूल स्टाफ उपस्थित था।