झाबुआ

पथरी, पिलीया, मस्सा एवं पगर आदि बिमारियों के लिए षिविर 18 फरवरी को

Published

on

झाबुआ। श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ एवं भारतीय जैन संघटना द्वारा संयुक्त रूप से पथरी, पिलीया, मस्सा एवं पगर आदि बिमारियों के लिए षिविर 18 फरवरी, मंगलवार को दोपहर 1 से 3 बजे तक बाबेल चैराहे के समीप यषवंत भंडारी के निवास पर आयोजित किया गया है। जिसमें हकीमुद्दीन शम्सी, पेंषनर षिक्षक शम्सी काॅलोनी सैफी विला राजोद अपनी सेवाएं देंगे।
जानकारी देते हुए भारतीय जैन संघटना के जिलाध्यक्ष सुनिल संघवी ने बताया कि षिविर में इन बिमारियों का उपचार सोनोग्राफी होने के बाद किया जाएगा। 100 प्रतिषत गारंटी के साथ फायदे की पूर्ण संभावना रहेगी। बेसहारा एवं अपंग व्यक्तियों का निःषल्क उपचार किया जाएगा। मालवा जैन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी एवं बीजेएस के जिलाध्यक्ष श्री संघवी ने इन ब्रिमारियों से ग्रसित लोगों से षिविर का लाभ लेने की अपील की है।

Trending