झाबुआ

आयु में इस बढोत्तरी का लाभ दिये जाने की मांग शामील है । वही मध्यप्रदेश

Published

on

पेंषनरों की लंबित मागो को लेकर 14 को सोपेंगे ज्ञापन

झाबुआ । मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन जिला झाबुआ के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर
ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांताध्यक्ष ओपी बुधोलिया के
निर्देशानुसार 14 फरवरी शनिवार को प्रातः 11.30 बजे पेंशनरो की लंबित
मागों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जावेगा ।
श्री राठौर के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में पेंशनरो के
लिये 1 जनवरी 2016 से 2ण्57 के मान से सातवें वेतनमान लागू करने तथा 1
जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक कुल 27 माह के एरीयर्स के भुगमान करने के
अलावा सभी पेंशनरों को 1000रुपये प्रतिमाह की दर से मेडिकल अलाउंस दिये
जानेए 80 वर्ष की आयु में 20 प्रतिशत बढोत्तरी के स्थान पर 70 वर्ष की

छत्तीसगढ पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित किया जानेए छठवें
वेतनमान अन्तर्गत न्यायालयीन निर्णय के अनुसारसभी पेंशनरों को 32 माह का
एरीयर्स 6 प्रतिशत व्याज के साक्थ दिये जाने एवं प्रदेश के नियमित
कर्मचारियों की तरह पेंशनरों को रूपये 50 हजार उपादान राशिध्एक्सग्रेशिया
राशि दिये जाने की मांग की जावेगी ।श्री राठौर ने बताया कि तहसील
मुख्यालयों पर भी पेंशनरों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं
तहसीलदार को भी उक्तानुसार ज्ञापन सोपा जावेगा । इसके लिये जिला संगठन
द्वारा सभी तहसील संगठनों को भी निर्देश जारी किये जाचुके है।

Trending