झाबुआ । .श्री जयंत सेन म्यूजियम मोहनखेड़ा तीर्थ पर विगत दिनों हुई चोरी के मामले को लेकर ट्रस्ट मंडल एवं परिषद के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर शहर कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में इंदौर रेंज के महा निरीक्षक श्री विवेक शर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सोपा। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक से अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की ।चर्चा में श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि पुलिस चोरी के मामले का खुलासा करने के लिए प्रतिबध्द है ।हमने आस्था के केंद्र पर हुई चोरी को प्राथमिकता से हल करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं ।पुलिस जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए हैं इन सुराग के आधार पर पुलिस वारदात की विवेचना कर रही है । चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस की प्राथमिकता है। प्रतिनिधिमंडल में म्युजियम ट्रस्टी मुकेश जैन,राजेन्द्र भंडारी, धर्मचन्द्र जैन,म प्र श्रीसंघ सचिव नीरज सुराणा,म प्र परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र जैन दंगवाड़ा वाला,राष्ट्रीयमहामंत्री सुधीर लोढ़ा,चिराग भंसाली,नरेंद्र भटेवरा,नरेंद्र सुराणा,दिनेश मेहता,नरेंद्र राठौर आदि उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि श्वैताम्बर श्रीसंघ द्वारा हाल ही में मोहनखेडा म्यूजियम में हुई चोरी को लेकर समाज द्वारा शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर तीर्थ स्थल मोहन खेडा में करीब 30 लाख की हुई चोरी को लेकर विरोध दर्ज कराया था अपराधियो को पकडने के लिये मांग की गई थी। श्री संघ के अध्यक्ष संजय मेहता, बाबूलाल कोठारी, निर्मल मेहता, बाबूलाल जैन, सोहनलाल कोठारी, तेजप्रकाश कोठारी, विरेन्द्र कोठारी, आदि ने मांग की है कि ज्ञापन पर प्रभावी कार्यवाही कर अपराधियो से चोरी हुई सामग्री जब्त कर दण्डीत किया जाये।