झाबुआ

क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने किया वार्षिक उत्सव का शुभारंभ झकनावदा/उमरकोट:-

Published

on


शनिवार सुबह 9.00 बजे मुख्य अतिथि महोदय के रूप में आमंत्रित माननीय सांसद महोदय श्री गुमानसिंह डामोर साहब का उपस्थित ग्रामवासियों और स्कूल संचालक मंडल द्वारा हर्षोल्लास से ढोल ढमाको के साथ साफा साल श्रीफल देकर स्वागत किया गया और सांसद महोदय ने भी बच्चों को बेहतर शिक्षित और संस्कार वान बनकर मध्यप्रदेश और राष्ट्र निर्माण में भविष्य के लिए भावी भुमिका कैसे तैयार की जाए,कैसे आप भारत के उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहभागिता कर सकते हैं इस बाबत संबोधित किया और कहा कि ऐसा सिर्फ और सिर्फ अच्छी शिक्षा , माता-पिता की प्ररेणा, माता-पिता की बेहतर भुमिका ,भविष्य के लिए सचेतनता और कठोर से कठोर परिश्रम और लगन के बल पर और सतत् प्रयास करने द्वारा ही संभव हो सकता है । अतः बच्चों को हमेशा पढ़ाई के प्रति बहुत ही गंभीर होकर कार्य करना चाहिए। इस प्रकार बच्चों को संबोधित कर सांसद महोदय श्री डामोर साहब ने बच्चों को और क्षैत्र के लोगों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही सांसद महोदय ने सांई विनायक पब्लिक स्कूल उमरकोट को भी क्षैत्र में शिक्षा और संस्कार निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्मृति स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
क्षैत्र के सभी गणमान्य लोगों के साथ-साथ सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,लक्ष्मण पटेल पालेडी, राजेंद्रसिंह कुशवाह, मोहनलाल चौधरी, संदीपसिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे तथा विशेष रूप से शंकरलाल चौधरी ने कार्यक्रम की पुरी रुपरेखा तैयार करने से लेकर सांसद महोदय द्वारा अपना अमूल्य समय निकाल कर स्कूल पर उपस्थित होने के लिए और कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन विविध क्षैत्र से उपस्थित थे । सभी लोगों ने श्री डामोर साहब को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम आयोजन कराने में मुख्य मार्गदर्शक, सहयोगकर्ता सभी व्यक्तियों के लिए और मुख्य अतिथि महोदय के लिए और स्टाफ साथियों के लिए भी आभार प्रधानाध्यापक सुधा कामदार व संचालक कृष्णा परमार ने आभार प्रदर्शित किया।

Trending