24 फरवरी शबरी माता जन्म उत्सव पर सर्व हिंदू समाज द्वारा बस स्टैंड झाबुआ से मेन मार्केट होते हुए राजवाड़ा चौक तक एक भव्य शोभा यात्रा का सुंदर आयोजन किया गया। अराजकता के माहौल में समरसता का एक बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत करते हुए झाबुआ नगर के सर्व हिंदू समाज द्वारा अखंड हिंदू समाज का संदेश दिया गया। शोभायात्रा में सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधि पहली बार इस प्रकार के आयोजन को संपन्न करके अति उत्साहित प्रतीत हुए। शबरी माता सेवा समिति ने आज के आयोजन की सफलता को देखते हुए हर वर्ष इस आयोजन को धूमधाम से करने की बात कही।जनजाति समाज से जोगा सिंगाड,शैतान सिंह जी महाराज,पर्वत सिंह मकवाना,मुकेश अजनार,अलकेश मेडा,राकेश कटारा व साथियों ने यात्रा की अगवाई की,जिनके साथ नगर के सभी प्रमुख समाजसेवी युवाओं ने जय श्री राम, जय मां शबरी के जयघोष लगाए।21 कलश धारण किए हिंदू मातृ शक्ति ने यात्रा की शोभा में चार चांद लगाए।