झाबुआ

गणगौर पर्व धूमधाम से मनाने हेतु सकल हिन्दू समाज की महिलाओं की हुई बैठक

Published

on


झाबुआ। शहर में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणगौर उत्सव सकल हिन्दू समाज की महिलाओं द्वारा मिलकर धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाए जाने हेतु सकल हिन्दू समाज की 30 से अधिक महिलाओं की बैठक स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता गणगौर उत्सव समिति के वरिष्ठ संरक्षक नानालाल कोठारी ने की। वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नीरजसिंह राठौर भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर महिलाओं ने सर्व सम्मति से विचार-विर्मश कर निर्णय लिया कि इस वर्ष गणगौर उत्सव का आयोजन आगामी 19 से 27 मार्च तक किया जाएगा। 9 दिवसीय महोत्सव के दौरान कई सामाजिक, धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमें सकल हिन्दू समाज की महिलाओं की बढ़-चढ़कर सहभागिता रहेगी। सभी आयोजन पैलेस गार्डन पर होंगे। अंतिम दिन शहर में विाल शोभायात्रा निकालकर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक नीरजसिंह राठौर ने बताया कि गणगौर महोत्सव को भव्य रूप प्रदान करने के लिए आगामी 13 मार्च को सकल हिन्दू समाज की वृहद बैठक दोपहर 1 बजे से पैलेस गार्डन पर आयोजित होगी।
इन समाजों की महिलाओं की रही सहभागिता
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। कार्यक्रम में सोनी समाज, अरोड़ा समाज, ब्राम्हण समाज, माहेवरी समाज, राजपूत समाज, अभा क्षत्रिय महासभा महिला इकाई, भावसार समाज, जैन समाज, पाटीदार समाज, सेन समाज, गवली समाज, नीमा समाज, रजक समाज, राठौड़ (तेली) समाज आदि समाजो की करीब 30 से अधिक महिलाओं की सहभागिता रहीं।

फोटो 007 -ः 9 दिवसीय गणगौर उत्सव मनाने हेतु सकल हिन्दू समाज की महिलाओं की हुई बैठक

Trending