झाबुआ

झाबुआ में 8 मार्च को लगेगा भगोरिया हाट, उत्कृष्ट विद्यालय पर लगेंगे झूले-चकरीकांग्रेस और भाजपा द्वारा दोपहर में निकाली जाएगी गैर

Published

on

झाबुआ से दाैलत गाैलानी….
झाबुआ। जिला मुख्यालय झाबुआ पर 8 मार्च, रविवार को भगोरिया हाट लगेगा। जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण कर ली गई है। झूले-चकरी उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर लगना है। इसके साथ ही हाट में सैकड़ों दुकाने भी सजेगी। राजनैतिक पार्टियों में सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं प्रमुख पार्टी भाजपा द्वारा दोपहर में अपनी-अपनी गैर निकालकर शक्ति प्रर्दान किया जाएगा।
झाबुआ में छटवां भगोरिया हाट रविवार को लगेगा। उत्कृष्ट मैदान पर एक दर्जन से अधिक झूले-चकरी लगने के साथ पान, कुल्फी, आईस्क्रीम की दुकानों के अतिरिक्त हाथों पर नाम गुदवाने वाले, कपड़ों, आभूषणों, श्रृंगार सामग्रीयों, बच्चों के खिलौनों की दुकाने, स्वल्पाहार की दुकाने सज्जन रोड, जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड एवं मुख्य बाजार में सजेगी। जहां पहुंचकर ग्रामीणजनों द्वारा इनकी जमकर खरीदी की जाएगी। आदिवासी युवक-युवतियां सज-संवरकर भगोरिया हाट करने पहुंचेगे। ग्रामीणों के समूहों द्वारा ढोल-मांदल पर जमकर नृत्य भी किया जाएगा। भगोरिया का उल्लास शहर में सुबह 9 से लेकर देर शाम तक बिखरा रहेगा।
भाजपा और कांग्रेस निकालेगी गैर
भाजपा द्वारा स्थानीय टाऊन हॉल परिसर दिलीप क्लब प्रांगण से दोपहर करीब 1 बजे गैर निकाली जाएगी। जिसमें विष रूप से रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाशशर्मा, पूर्व विधायकगण एवं अन्य भाजपाई शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस द्वारा जिला कार्यालय से दोपहर करीब 12.30 बजे गैर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विष रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह डामोर, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार,, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा गुंडिया आदि विशेष रूप से सहभागिता करेंगे।

Trending