झाबुआ

मुझे कुछ कहना है -ः भारतीय स्त्री संगठन ने किया अभिनव आयोजन, जीवन संगिनी की श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाली सपना कोठारी एवं रागिनी सक्सेना का किया सम्मान

Published

on

झाबुआ से दाैलत गाैलानी. .
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय स्त्री संगठन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दान करने वाली 21 महिलाओं को अपने मन की बात बात रखने के लिए मंच प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपने जीवन साथी को किडनी दान कर जीवन संगिनी की श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाली श्रीमती सपना कोठारी एवं श्रीमती रागिनी सक्सेना का सम्मान किया गया। सपना कोठारी एक सफल शिक्षिका है एवं रागिनी सक्सेना एक सफल गृहिणी है। विभिन्न क्षेत्रों की कर्मठ महिलाओं में नगरपालिका उपाध्यक्ष रोनी डोडियार, समाज-सेविका सुशीला भट्ट, स्वास्थ्य के क्षेत्र से डॉ. चारूलता दवे, मुक्ता त्रिवेदी, संगीता डामोर, डेनिफियन निनामा, बैंकर्स से सीमा, इंजिनियिर शिल्पा सोलंकी, शिक्षा के क्षेत्र से सविता गुप्ता, डॉ. कंचन चौहान, प्रो. प्रीती त्रिपाठी, शैफाली व्यास, अभिभाषक अर्चना राठौर, ब्यूटिायन निम्मो खुराना, गृहिणी चंदुलेखा जोशी, व्यवसायी उर्वा पटेल, सेलटेक्स से सुषमा दुबे, रेवन्यू से संध्या कुलकर्णी, पुलिस विभाग से नलिनी बैरागी, वन विभाग से दीपिका बंधवार (राठौड़), कला के क्षेत्र से अन्नू भाबर एवं पत्रकारिता से मेघा क्षोत्रिय ने इस दौरान अपने अनुभव साझा किए।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
आयोजन में भारतीय स्त्री संगठन का परिचय श्रीमती किरण शर्मा ने दिया। वक्ताओं का परिचय प्रवीणा माथुर ने दिया। संचालन वंदना जोशी ने किया एवं आभार अंजु शर्मा ने माना। कार्यक्रम में संगठन से जुड़ी लता देवल, किर्ती गौढ़, वंदना नायर, प्रियंका जोी, अंबिका टवली, सीमा शर्मा, जयश्री पाटिल आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

 

फोटो 009 -ः कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाएं

फोटो 010 -ः सपना कोठारी एवं रागिनी सक्सेना का किया गया सम्मान

Trending