निर्माण कार्य बंद, पेट्रोल पंप अल्टरनेट सुविधा, शादिया आगामी 20 दिन बाद. ………. पेटोल पंप संभवत : सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे……
झाबुआ- कोरोना वायरस के तृतीय चरण को देखते हुए झाबुआ जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं.. जिसमें मंगलवार से रोजाना दोपहर 12 बजे तक ही अपना जरूरी सामान फल ,सब्जी एवं अन्य आवश्यक वस्तु की खरीदी की छूट रहैगी। आज 23 मार्च को लाकडाउन के बाद कुछ दैनिक जरूरत की चीजों में छूट दी गई थी लेकिन शहर में सब्जी विक्रेता ,फल विक्रेता व किराना व्यापारी की दुकानों पर अपार भीड़ देखने को मिली | जिसके लिए एसडीएम खराडी ने सभी को समझाइश भी दी लेकिन सब्जी विक्रेता कुछ देर हटने के बाद पुनः अपनी जगह पर बैठ गए | प्रशासन जब आज समझाइश दे रहा था तो प्रशासन को सब्जी व्यापारियों का विरोध भी देखना पड़ा |
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तथा एक ही स्थान पर भीड़भाड़ ना हो इस उद्देश्य को लेकर दोपहर 12 बजे बाद संपूर्ण व्यापार लॉक डाउन की स्थिति रहेगी। वही जिले में चल रहे निर्माण कार्य पर भी पूर्णता रोक लगा दी है एवं मजदूरों को अपने घर में रहने की हिदायत दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में सचिव सरपंच को आदेश दिया गया है कि आगामी 20 दिन तक कोई भी मांगलिक या गमी का आयोजन सार्वजनिक रूप से ना करें.. |
या फिर उसको 20 दिन आगे के लिए तारीख तय कर ले। वही पेट्रोल पंप सचालक को भी निर्देश दिए गए हैं कि पर्टिकुलर एक एरिया में एक दिन पेट्रोल/डीजल की सुविधा हो दूसरे दिन अगले एरिया में पेट्रोल पंप खोलने अल्टरनेट भीड़ को समय-समय पर अलग-अलग स्थान पेट्रोल खुले रहे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर जिले की सीमाएं सील कर दी गई है एवं बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के खीलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।