महती बैठक में तय किया गया कि आवश्यक सेवा व मेडिकल एमर्जेंसी के वाहनों का आवागमन सुचारु हो। अन्य वाहन का सन्चालन बन्द हो। प्रवास पर आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन निर्धारित स्थानों पर किया जा रहा है जहाँ उनके स्वास्थ, भोजन पानी, रहने की मुलभुत सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। क्वारेन्न्टाइन सेंटर मेघनगर आई टी आई, थान्दला आई टी आई, झाबुआ खेल परिसर, कोकावद होस्टल में बनाये गयें है।