झाबुआ

कोरोना पर बालक अरिहंत की चित्रकारी …. सुरक्षा और सावधानी के साथ कोरोना को देश से भगाएंगे

Published

on

झाबुआ। देश सहित दुनिया में हाहाकार मचा रहा कोरोना वायरस (कोविड-19) एक ला-ईलाज बिमारी होकर सुरक्षा और सावधनियां रखकर ही इस बिमारी से बचा जा सकता है। कोरोना महामारी से बचने के लिए क्या-क्या सुरक्षा और सावधानियां रखी जाए, इस पर जिले के झकनावदा में एक 8 वर्षीय बालक अरिहंत पिता मनीष जैन ने इसे चित्र के माध्यम से उकेरकर लोगों को प्रेरणा दी।
मानस एक्टिविटी एकेडमी स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ने वाले अरिहंत जैन ने संस्था की प्राचार्य श्रीमती सीमा- सुशील जैन से मार्गदर्शन लेकर अपने घर पर ए-4 साईज पेपर पर कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम का ब्लैक स्केचपेन से सुंदर चित्र बनाया। जिसमें बालक द्वारा प्राकृतिक चित्र बनाकर बताया गया कि किस तरह देश में लॉकडाउन के बीच लोग अपने धरों पर ही रह रहे है। साथ ही इस महामारी से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियांं को भी उन्हें गोल घेरे में अंकित किया। अंत में कोरोना को हराएंगे, देश को बचाएंगे, का सुंदर संदेश दिया। बालक ने यह चित्र करीब एक घंटे में बनाया। जिसे सोश्यल मीडिया पर फेसबुक और व्हाट्स-एप पर अपलोड करने पर अरिहंत के इस चित्र का काफी सराहा गया।

फोटो -ः अरिहंत मनीष जैन ने कोरोना से बचाव संबंधी चित्र बनाकर देश को दिया संदेश।

Trending