झाबुआ

झाबुआ शहर दीपक ,माेमबती, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट से जगमगाया

Published

on

झाबुआ–लाकडाउन के चलते हुए 5 अप्रैल रविवार रात्रि 9 बजकर 9 मिनिट पर शहरवासियों ने एक समय पर दीप प्रज्वलित कर ,मोमबत्ती, टॉर्च आदि के माध्यम से रोशनी कर ,अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संदेश दिया। कोरोनावायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर रविवार रात्रि 9 बजे 9 मिनिट तक नगर के नगरवासियों के द्वारा लाईट बन्द कर अपने अपने घरों के आंगन दीवारों व बालकनियों पर पहुँचकर , मोमबत्ती ,टार्च ,मोबाइल ,फ़्लैश लाईट व मिट्टी के दीपक को प्रज्वलित कर अखंड भारत एकता का शुभ संदेश दिया | इसके साथ ही नगर के हर गली मोहल्लों में महामृत्युंजय जाप ,गायत्री मंत्र एवं नवकार महामंत्र की ध्वनि गुंजाई दी, साथ ही पूरे नगर में प्रत्येक घर के लाइट बंद कर मोदी जी के कहे अनुसार घर के बाहर बरामदे में खड़े होकर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मोदी जी के इस आह्वान को पूर्णतःसफल बनाया |

फोटो – रतलाम झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सूरज डामोर |

 

Trending