झकनावदा (निप्र) :- वैश्विक महामारी के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा पूरे भारत में लॉक डाउन किया गया है उसी के चलते देश के समस्त त्योहारों को मोदी जी के आह्वान पर लोग अपने-अपने घरों में मना रहे हैं उसी क्रम में झकनावदा नगर में भी संपूर्ण जैन समाज ने अपने-अपने तरीके से महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया साथ ही शैतानमल कुमट परिवार द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव अपने ही घर में परिवार के साथ अनोखे ढंग से मनाया समस्त परिवार के सदस्यों ने सुबह 8:00 बजे सोशल डिस्टेंससी का ध्यान रखते हुए अपने मकान की छत पर त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की एक दो तीन चार वीर प्रभु की जय जयकार जैसे गगनभेदी नारे लगाए जिसके बाद मकान की छत से सोशल डिस्टेंसी को ध्यान में रखते हुए अपने घर के अंदर पहुंचे जहां भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर को विराजमान कर रखा था और साथ ही उस स्थान को रंगोली गुलाब दीप प्रज्वलित कर से सजा रखा था जहां समस्त सदस्यों ने पहुंचकर महावीर स्वामी की तस्वीर के सामने एकत्रित होकर की जाने वाली जैन विधि गहुली की जिसके बाद बजे कुंडलपुर में बधाई नगरी में वीर जनमिया स्तवन की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात सभी ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर नवकार महामंत्र का जाप किया इसके साथ ही वैश्विक महामारी विश्व से जल्द से जल्द समाप्त हो इस हेतु भगवान महावीर स्वामी का स्मरण करते हुए उनसे प्रार्थना की!