झाबुआ

घर बैठे बिजली बिल भरो, 5-20 रुपए तक की छूट लो…

Published

on


-मप्रपक्षेविविकं की उपभोक्ताओं से अपील

इंदौर। घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली प्रदाय करने वाली मप्रपक्षेविविकं ने आनलाइन, कैशलेस तरीके से बिजली बिल भुगतान की अपील की है। घरेलू उपभोक्ताओं को घर से बिल अदा करने पर 5 से 20 रु. तक की छूट मिलेगी।
मप्रपक्षेविविकं झाबुआ के सहायक यंत्री श्री उमाशंकर पाटीदार ने बताया कि उपभोक्ताओं के मोबाइल पर पैमेंट लिंक भी भेजी जा रही है।  साथ ही मप्रपक्षेविविकं के ऊर्जस एप के होम पेज पर दाईं ओर पे यूअर बिल के आप्शन पर जाकर बिल भरा जा सकता है। साथ ही मप्रपक्षेविविकं पोर्टल के भी दाईं ओर बिल पैमेंट आप्शन की मदद से कैशलेस बिल भरे जा सकते हैं। मप्रपक्षेविविकं के हर उपभोक्ता को एसएमएस/ई-मेल से बिल भेज रही है। झाबुआ शहर सहित जिले में कुल 13 वितरण केंद्रों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उपभोकताओ को कैशलेस सेवा का उपयोग कर ऑनलाइन के माध्यम से बिल भरने के लिए लगभग 97 व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा सूचित किया जा रहा व कैशलेस तरीके से बिल भरने की अपील की जा रही हैं। सहायक यंत्री उमाशंकर पाटीदार ने यह भी बताया कि पेटीएम, फोन-पे, गुगल-पे, एयरटेल मनी, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एनआईसीटी, एमपी आॅनलाइन की मदद से बिल भरे जा सकते हैं। कैशलेस तरीके से घर बैेठे बिल भरने पर 5 से 20 रु. तक की छूट प्रदान की जा रही है।

 

 

 

 

 

Trending