झाबुआ

झकनावदा से राजगढ़ की ओर आने जाने की सीमा बेरी गेट लगाकर कि सील

Published

on

 

(नगर में टू-व्हीलर, फोर व्हीलर वाहन हुए प्रतिबंधित)

झकनावदा (राजेश काॅसवा):- धार जिले के राजगढ़ की और आने जाने वाले मार्ग पर बेरी गेट लगाकर सीमा को किया सील पेटलावद एसडीओपी बबीता बामनिया ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रबल सिपाह एवं पुलिस कप्तान विनीत जैन के निर्देशानुसार उक्त मार्ग पर पॉइंट बनाकर उक्त मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को जिधर के जिधर रोककर वापस घुमाया जा रहा है इसके साथ ही एसडीओपी द्वारा रायपुरिया,बोलासा झकनावदा का दौरा कर हर जगह की मानीटरिंग की जा रही है! साथ ही बताया कि अति आवश्यक सामग्री गैस टंकी दवाइयां या डॉक्टर को दिखाने हेतु आने वाले को ही नगर में इंट्री दी जा रही है इसके साथ ही बताया की हमारे द्वारा पूरे पेटलावद तहसील में जगह-जगह पॉइंट बनाकर बाहरी वाहन एवं बाहरी लोगों को जिले में इंट्री नहीं करने दी जा रही है एसडीओपी ने झकनावदा, पॉइंट पर पहुंचकर चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा एवं उनके स्टाफ  से चर्चा कर जायजा लिया वही एएसआई जवसिंह बिलवाल ने बताया कि हमारे द्वारा बाहर से आई हुई मोटरसाइकिल को रोककर कड़ाई से पूछताछ कर वाहन को चौकी पर खड़े करवा दिए जा रहे हैं! वही झकनावदा नगर में  पहुंचकर अपनी सेवा प्रदान करने पर एसडीओपी बबीता बामनिया का नगर की महिला मंजू संजय कोठारी द्वारा कुमकुम बिंदी लगाकर श्रीफल भेंट कर सम्मान कर उनके द्वारा इस विकट परिस्थिति में अपने परिवार को छोड़ जनता की सेवा करने पर इस सेवा कार्य की प्रशंसा कर आपके स्वस्थ्य रहने की मंगल कामना की ।

Trending