झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट……….. जिला चिकित्सालय में 7 हजार हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की वितरित की दी भ्रामक जानकारी झाबुआ। कोरोना वायरस के सक्रमण से लडने हेतु जिला चिकित्सालय में रविवार को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की 7 हजार गोलिया यह कहकर समाचार पत्रो में सुचना प्रकाशित की गई कि यह डॉक्टर विक्रांत भूरिया एवं उनके पिता विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा जिला अस्पताल को वितरित की जा रही है। इस संबंध में सांसद गुमानसिंह डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा को समाचार पत्रो एव सोश्यल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ तो मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी एस बारिया से जानकारी चाही गई। जिसमें मुख्य चिकित्साल एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह 7 हजार दवाईयां 11 अप्रैल 2020 को ही अधिष्ठाता महात्मा गांधी चिकित्सालय महाविद्यालय इन्दौर द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ के लिये 7 हजार हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की टेबलेट की पूर्व में ही मांग की गई थी ना कि विधायक कांतिलाल भूरिया एवं उनके पुत्र डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा दी गई है। वही सिविल सर्जन डाॅ बी एस बघेल ने बताया कि डाॅ विक्रांत भूरिया को पता चला कि जिला चिकित्सालय मेे 7 हजार हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की टेबलेट आयी है तो वे यहा आये ओर फोटो खिचवाकर चले गये। वही डाॅ विक्रांत भूरिया ने भा्मक जानकारी देते हुये बताया कि इन 7 हजार टेबलेट का वितरण विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ मे वितरित कर यह खबर अखबारो में प्रकाशित करवाई गई है जो कि सरासर झुठ है। जहां एक ओर कोरोना वायरस से लडने के लिये सकल व्यापारी संघ के अलावा कई सामाजिक संगठन एकत्रित होकर मिलजूलकर कार्य कर रहे है ऐसे में कांग्रेस नेताओ द्वारा जनता को भ्रमित कर झुठी वाहवाही लूटने में लगे हुये है जो कि शर्मसार करने वाली बात है। इन नेताओ के द्वारा नगर की भोली भाली जनता को ऐसी भा्रमक जानकारी देते हुये अखबारो में सुर्खिया बटोरने के अलावा कुछ ओर काम नही कर रहे है। जहां एक ओर कोरोना जैसी महामारी प्रदेशभर में फैल रही है उसके बचाव के लिये मप्र शासन एव जिला प्रशासन रात दिन लगे हुये है। सांसद गुमानसिह डामोर एव भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कांग्रेस द्वारा इस प्रकार की भा्मक प्रचार प्रसार कर वाहवाही लूटने की निंदा की है। वही उनके द्वारा बताया गया कि कांग्रेस द्वारा इस तरह का झुठ बोेलकर जनता की झुठी तारिफ लूटने का प्रयास का भाजपा द्वारा भांडाफोड किया गया। उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी द्वारा दी गई। |