झाबुआ

नलों में आ रहे गंदे पानी से रहवासी परेशान ….लाकडाउन में आखिर क्या करें जनता ………

Published

on


झाबुआ: देश कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो से अपील भी की है कि खुद को और खुद के आस पास वाली जगहों को गंदा न होने दे ,पूरी तरह से साफ़ रखे। लेकिन जिला मुख्यालय झाबुआ के मेन बाजार से रहवासी इन दिनों नलों से आ रहे गंदे पानी से परेशान है। पीएचई विभाग काे सूचना देने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है |

शहर के मेन बाजार के रहवासी पिछले कई दिनों से लगातार नलों में बहुत ही ज्यादा मटमैला और गंदा पानी आने से परेशान है। पानी इतना ज्यादा गंदा आ रहा है कि इस पानी का उपयोग ना तो पीने के लिए किया जा सकता है और नही कोई दूसरे दैनिक उपयोग के कार्यों में लाया जा सकता है। एक तरफ लॉक डाउन है दूसरी तरफ यह मटमैला पानी | लाकडॉन के कारण अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी करना संभव नहीं है जिससे गंदा पानी पीना व उपयोग में लाने को मजबूर है। लॉक डाउन के चलते बाहर हेण्डपम्प या बोरवेल से भी पानी नही ला सकते जिसमे मजबूरन यही गंदा पानी पीने को मजबूर हैं रहवासी |

बीमारी की चपेट में आ सकते है नगरवासी

नलों में आ रहे गंदे पानी की समस्या को लेकर कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाएं है|जिसके कारण वार्ड वासी गंदा पानी पीने व उपयोग में लाने को मजबूर है लेकिन इसी तरह लगातार गंदा पानी आता रहा और इसका उपयोग नगरवासी करते रहे तो बहुत ही जल्द गंदे पानी का उपयोग करने वाले गंभीर बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं | जबकि पीएचई विभाग के जल व्यवस्था प्रभारी श्री तिवारी से इस बारे में जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि उन्होंने पानी के सैंपल लिए हैं और जांच भी कराई है किसी भी की तरह की कोई दिक्कत नहीं है| लेकिन फिर भी प्रश्न यह उठता है कि आखिर पानी गंदा और मटमैला क्यों आ रहा है…..? शासन प्रशासन के साथ पीएचई विभाग को इस ओर ध्यान देकर जल्द से जल्द इस अव्यवस्था को दूर करना चाहिए और स्वच्छ जल प्रदाय करना चाहिए |

Trending